Corona Virus New sub-variant JN1 In Chandigarh, चंडीगढ़: तीन राज्यों को जोड़ने वाले सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में एक बार फिर मास्क की एंट्री हो गई है। देश में कोरोना वायरस के नए वैरियंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भीड़भाड़ वाली जगहों और विशेष तौर पर अस्पतालों आदि में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के मुताबिक बुखार-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर संबंधित व्यक्ति को तुरंत डॉक्टरी चेकअप कराना होगा। अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट भी करना होगा।
देश में आए 21 नए मामले
बता दें कि दुनिया के कई देशों समेत भारत में भी एक बार कोरोना वायरस ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बीते दिनों केरल में चार और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं अब राजस्थान और कनार्टक जैसे कई और राज्यों में भी यह महामारी पैर पसारने लग गई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) ने जानकारी साझा की है कि देश में कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इन नए 21 मामलों में से 19 गोवा के हैं तो केरल और महाराष्ट्र में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए वैरियंट से संक्रमित मिला है।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने राजस्थान में भी मारी एंट्री, कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव; दोनों होम क्वारंटाइन
लगभग 92 प्रतिशत लोग चुन रहे घर पर ही इलाज का विकल्प
इस खतरे से निपटने के लिए एक और केंद्र सरकार तीन दिन पहले ही राज्याें के लिए एडवाइजरी जारी कर चुकी है, वहीं बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मंडाविया ने कहा कि हम सबको हर चुनौती का डटकर मुकाबला करना है। इसी के साथ नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना से संक्रमित 91 से 92 प्रतिशत लोग घर पर ही इलाज कराना ठीक समझ सहे हैं। उधर, इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि इससे ज्यादा खतरा नहीं है।
जानें क्या है वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट, जिसमें शामिल हुआ JN.1 वैरिएंट, WHO का नया अलर्ट
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी की गाइडलाइन जारी
इन्हीं हालात के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें और अगर जाना भी पड़ जाए तो हर हाल में मास्क पहनकर अपने आप को तो दूसरों को भी सुरक्षित रखने की कोशिश करें। बुखार-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स नजर आने के बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है और अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत 7 दिन के लिए खुद को आइसोलेट भी होना होगा। इसी के साथ अनिवार्य है कि अस्पताल जाने वाले मरीज और उनके तीमारदारों बिना मास्क नजर न आएं।