Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि लगातार तीसरे दिन देश में कोरना के 3000 के करीब नए केस समाने आए हैं।
24 घंटे में कोरोना के 2994 नए केस आए
पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना (Corona Update) के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 2994 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 9 लोगों की मौत की खबर है। बीते 24 घंटे में दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक व केरल से दो-दो और गुजरात में 1 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। इससे पहले पिछले दिन शनिवार को देश में कोरोना के 3095 नए मामले आए थे, जबकि 5 लोगों की मौत की खबर आई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 101 कम नए केस सामने आए हैं।
देश में फिर डराने लगा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (1 April 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2994 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 9 व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 1840 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16,000 के पार पहुंच गई है। आज देश में 16,354 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1146 की तेजी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,47,18,994 हुई
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 18 हजार 994 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 71 हजार 551 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 876 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
अभी कुल एक्टिव केस- 16 हजार 354
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 18 हजार 994
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 71 हजार 551
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 876
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 2.09 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.03 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.77 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।