---विज्ञापन---

‘I.N.D.I.A. में नीतीश कुमार की भूमिका सीमित’, 5 राज्यों के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्टेड वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज

Prashant Kishore taunt Nitish Kumar : प्रशांत किशोर ने 5 राज्यों के चुनाव में नीतीश कुमार के ज्यादा इंटरेस्टेड वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि I.N.D.I.A. में नीतीश कुमार की भूमिका सीमित है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Mar 11, 2024 18:08
Share :

Prashant Kishore taunt Nitish Kumar: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि I.N.D.I.A की पहली मीटिंग से ही पत्रकारों ने कहना शुरू किया कि नीतीश कुमार इसके संयोजक बनेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं उस दिन से कह रहा हूं और जितनी मेरी राजनीतिक समझ है नीतीश कुमार कैसे इस तरह के राष्ट्रीय संयोजक बन सकते हैं? आपके अपने दल की ताकत नहीं है, आपके अपने विधायक मंत्री हैं नहीं, आपका अपना वोट है नहीं, आपकी अपनी कोई छवि नहीं है, क्यों कोई आपको संयोजक बना देगा?

यह भी पढ़ें -Video Viral: तेजस्वी यादव ने दिया नौकरी का फॉर्मूला, बोले- चट-फट-झट से मिलेगी युवाओं को नौकरी

प्रशांत किशोर ने नीतीश पर कसा तंज

प्रशांत किशोर ने कहा I.N.D.I.A अलायंस में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, दूसरे नंबर पर TMC है, तीसरे नंबर पर DMK है इसमें JDU की क्या ताकत है? जिससे नीतीश कुमार इसके संयोजक बनेंगे। उन्होंने कहा कि अलायंस में वह बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं। उनका कहना है कि यह केवल भ्रम है, जिसे कुछ लोग अति उत्साह में फैला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि I.N.D.I.A अलायंस में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका रहेगी।

महागठबंधन का बनना राष्ट्रीय स्तर की घटना नहीं

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन बनाया तो बिहार के पत्रकारों की नजर में यह घटना राष्ट्रीय स्तर की थी पर मैं उस समय से एक बात लगातार कह रहा हूं कि बिहार में जो महागठबंधन बना है वो विशुद्ध रूप से बिहार की घटना है, जिसका राष्ट्रीय स्तर पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो महागठबंधन बनाया है, इसके पीछे कोई राष्ट्रीय स्तर की सोच नहीं है। सोच बस इतनी है कि 2024 में भाजपा जीतकर आए और मुझे हटाए उससे पहले मैं महागठबंधन बना लूं ताकि अगले विधानसभा तक मेरी कुर्सी बची रहे। प्रशांत किशोर का कहना है कि ये विशुद्ध रूप से अपनी कुर्सी कैसे बची रहे, इस बात से प्रेरित है।

(Modafinil)

First published on: Nov 03, 2023 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें