---विज्ञापन---

‘बेंजामिन नेतन्याहू को बिना मुकदमे गोली मार देनी चाहिए’, कांग्रेस सांसद का चौंकाने वाला बयान

Congress MP Rajmohan Unnithan Statement Benjamin Netanyahu: कांग्रेस MP राजमोहन उन्नीथन ने कहा कि नेतन्याहू को बिना मुकदमे गोली मारे मार देनी चाहिए।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 18, 2023 18:32
Share :
Congress MP Rajmohan Unnithan says Benjamin Netanyahu should be shot without trial
Congress MP Rajmohan Unnithan says Benjamin Netanyahu should be shot without trial

Congress MP Rajmohan Unnithan Statement Benjamin Netanyahu: इजराइल-हमास में चल रही जंग के बीच कांग्रेस ने इजराइल के हमले को नरसंहार करार दिया है। कांग्रेस इसमें फिलिस्तीन के समर्थन में बयान दे चुकी है। अब कांग्रेस सांसद ने चौंकाने वाला बयान दिया है। कांग्रेस MP राजमोहन उन्नीथन ने शनिवार को कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बिना मुकदमे गोली मार देनी चाहिए।

केरल के कासरगोड में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आयोजित रैली में उन्होंने ये बयान दिया। कांग्रेस सांसद ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ नूर्नबर्ग मॉडल की जमकर वकालत की। नूर्नबर्ग में नरसंहार के लिए जिम्मेदार नाजियों के खिलाफ मुकदमे चलाए गए थे।

उन्होंने कहा- ”जिनेवा कन्वेंशन के तहत सभी समझौते तोड़ने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद युद्ध अपराधों के दोषियों (नाजियों) को न्याय के कटघरे में लाने के लिए नूर्नबर्ग परीक्षण किया गया था।

नूर्नबर्ग मॉडल के तहत युद्ध अपराधों के आरोपियों को बिना मुकदमे गोली मार दी जाती थी। अब समय आ गया है कि नूर्नबर्ग मॉडल इजरायली पीएम के खिलाफ लागू किया जाए। आज बेंजामिन नेतन्याहू एक युद्ध अपराधी के रूप में दुनिया के सामने खड़े हैं। अब समय आ गया है कि फिलिस्तीनियों पर उनकी सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के कारण बिना किसी मुकदमे के गोली मारकर हत्या कर दी जाए।”

कासरगोड यूनाइटेड मुस्लिम जमात की ओर से रैली का आयोजन किया गया था। आतंकी समूह हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मशाल ने इससे पहले केरल में इसी तरह के एकजुटता कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया था, जिससे खलबली मच गई थी।

एक दिन पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इजराइल के हमले को नरसंहार करार दिया था। उन्होंने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद गाजा के कुछ हिस्सों को मलबे में बदलने का आह्वान किया है। कांग्रेस ने भारत सरकार से इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय संघ की सरकारों से हिंसा रोकने के लिए दबाव बनाने का भी आग्रह किया है।

First published on: Nov 18, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें