Congress Leader Advice Canada PM Justin Trudeau: भारत और कनाडा के बीच हुए खालिस्तान विवाद को लेकर आए दिन एक नई खबर सामने आ रही है, जिसमें कोई भारत का समर्थन कर रहा है, तो कोई कनाडा के साथ खड़ा है। अब इस विवाद को लेकर कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो इसी तरह से गैंगस्टर्स को बचाते रहेंगे तो वो अकेले पड़ जाएंगे।
कनाडा पीएम ट्रूडो को कांग्रेस नेता की चेतावनी
भारत और कनाडा के विवाद को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कनाडा की कोई गलती नहीं है लेकिन उसके पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स को पनाह दे रहे हैं। जो सही नहीं है। उन्होंने तो ये भी दवा किया है कि कनाडा पीएम ट्रूडो अगर इसी तरह से सिख गैंगस्टरों का समर्थन करते रहें तो वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकेले रह जाएंगे। उन्हें G8, G7, G20 और NATO के सदस्य भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकेला छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें: कुल्हड़ पिज्जा कपल अश्लील वीडियो केस में राजनीति तेज: पति बोला- बस करो, मेरी पत्नी डिप्रेशन में चली गई है
हालांकि बिट्टू ने ये भी कहा, कनाडा में सिखों को बहुत सम्मान मिला है।
ट्रूडो की पार्टी को खालिस्तानियों से मिलता है फंड: बिट्टू
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो की पार्टी पर आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी को हरदीप सिंह निज्जर जैसे आतंकवादियों से फंड मिलता है।
बता दें कि, रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में खालिस्तानियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।