---विज्ञापन---

‘पीएम मोदी के भारत के अनुरूप…’ कपिल सिब्बल ने NCERT की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन को लेकर सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: केंद्र पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों से मुगल दरबारों के पाठ को हटाने के फैसले की निंदा की। ट्विटर पर सिब्बल ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को ध्यान […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 6, 2023 12:27
Share :
kapil sibal
kapil sibal

नई दिल्ली: केंद्र पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों से मुगल दरबारों के पाठ को हटाने के फैसले की निंदा की।

ट्विटर पर सिब्बल ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को ध्यान में रखते हुए आधुनिक भारतीय इतिहास 2014 से शुरू होना चाहिए, जब भाजपा केंद्र में सत्ता में आई थी। अपने हमले में सिब्बल मीडिया में आई खबरों की ओर इशारा कर रहे थे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और 2002 के गुजरात दंगों के बारे में कुछ अंशों को कक्षा 12 के लिए एनसीईआरटी की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों के नए संस्करणों से हटा दिया गया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘मुस्लिमों को कुछ नहीं देती बीजेपी, आपने मुझे गलत साबित किया…’, PM मोदी से बोले पद्म श्री विजेता शाह रशीद, देखें VIDEO

इससे पहले यह बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल इस शैक्षणिक सत्र से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की नई इतिहास की पाठ्यपुस्तकों को अपनाएंगे, जिसमें मुगल दरबारों के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है। पिछले साल अपने “सिलेबस रेशनलाइजेशन” अभ्यास के हिस्से के रूप में एनसीईआरटी ने अपनी कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तकों से मुगल दरबारों के पाठ सहित पाठ्यक्रम से कुछ अंशों को हटा दिया था जिसमें कहा गया था कि वे “ओवरलैपिंग” और “अप्रासंगिक” थे।

और पढ़िए – ‘BJP को मिलेगा मौका…’, ED-CBI मामले को SC ले गए विपक्षी दल तो भड़के ओवैसी

बता दें कि एनसीईआरटी ने हिंदी पाठ्यपुस्तकों से कुछ कविताओं और अनुच्छेदों को भी संशोधित किया है। 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक ‘इंडियन पॉलिटिक्स आफ्टर इंडिपेंडेंस’ के दो चैप्टर भी हटा दिए गए हैं। 10वीं और 11वीं की पाठ्यपुस्तकों में भी बदलाव किए गए हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें