---विज्ञापन---

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, चुनाव आयोग तक पहुंची ‘झूठ’ की बात

Congress vs BJP Election Commission: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है। कांग्रेस-बीजेपी ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने जहां राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की तो वहीं कांग्रेस ने भी झूठे प्रचार के खिलाफ शिकायत की है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 21, 2024 17:16
Share :
Congress vs BJP Election Commission
चुनाव आयोग हरियाणा में मतदान की तारीखों पर चर्चा कर सकता है। फाइल फोटो

Congress vs BJP Election Commission: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रस्साकशी तेज हो गई है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल की ओर से प्रकाशित झूठे, भ्रामक और बदनाम करने वाले राजनीतिक विज्ञापन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दी है।

इन पोस्ट के खिलाफ शिकायत

चुनाव आयोग को दी गई अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के एक्स हैंडल से ”अगर आप कांग्रेस का 2जी स्कैम भूल गए, तो पूरा देश भुगतेगा” पोस्ट किया गया था। इसी के साथ इस पोस्ट के साथ ‘भूलना मत’ हैशटैग भी चलाया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा है कि इस तरह झूठे तथ्यों का प्रचार कर बीजेपी कांग्रेस की इमेज को खराब करना चाहती है।

---विज्ञापन---

कांग्रेस के खिलाफ नरेटिव बनाना उद्देश्य 

कांग्रेस ने आगे कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस के खिलाफ नरेटिव बनाना है। इस तरह के किसी भी आरोप के कोर्ट में साबित होने से कांग्रेस ने इनकार किया है। कांग्रेस ने इसी के साथ ‘विकसित भारत संपर्क’ जैसे अन्य प्रचार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने ‘वॉट्सएप पर ‘विकसित भारत’ के मैसेज को तुरंत बंद करने का निर्देश जारी किया है। चुनाव आयोग ने IT मंत्रालय पर भी बरती सख्ती है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। ‘विकसित भारत संपर्क’ के जरिए लोगों से केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर सुझाव और फीडबैक मांगा जा रहा है।

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ खोला है मोर्चा 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बीजेपी ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी ने 17 दिसंबर को मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की रैली में राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी ने राहुल गांधी के  ‘शक्ति’ और ‘ईवीएम’ वाले बयान पर को लेकर मोर्चा खोला है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि हम सब एक ‘शक्ति’ के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, साथ ही ”राजा की आत्मा ईवीएम में है और ये सच है” वाले बयान पर भी बीजेपी ने मोर्चा खोला है।

ये भी पढ़ें: अकाउंट फ्रीज पर चल रहे वार में अखिलेश भी कूदे, कहा- चंदा चोरी में BJP सबसे आगे 

ये भी पढ़ें: डॉ. जितेंद्र सिंह कौन? जो चुनाव में पूर्व CM को दे चुके हैं मात, उधमपुर सीट से भरा नामांकन

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 21, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें