---विज्ञापन---

तमिलनाडु : कोयंबटूर में DIG विजयकुमार ने की आत्महत्या, घर पर सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

Coimbatore DIG Suicide: कोयंबटूर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) विजयकुमार ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विजयकुमार अपने आवास पर तैनात एक बंदूकधारी के पास पहुंचे और उससे सर्विस रिवॉल्वर लेकर खुद को गोली मार ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 7, 2023 15:00
Share :
coimbatore DIG suicide

Coimbatore DIG Suicide: कोयंबटूर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) विजयकुमार ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विजयकुमार अपने आवास पर तैनात एक बंदूकधारी के पास पहुंचे और उससे सर्विस रिवॉल्वर लेकर खुद को गोली मार ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे की बताया जा रहा है। घटना के दौरान डीआईजी विजयकुमार रेस कोर्स के पास रेड फील्ड्स स्थित सरकारी घर पर थे। सूत्रों के मुताबिक, विजयकुमार गंभीर अवसाद में थे और उन्होंने नींद न आने की शिकायत की थी। उनकी काउंसलिंग भी चल रही थी और कुछ दिन पहले ही उनके परिवार को चेन्नई से कोयंबटूर लाया गया था।

---विज्ञापन---

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे विजयकुमार

पुलिस के अनुसार, विजयकुमार ने अपने आधिकारिक आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक बंदूकधारी से उधार ली गई सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उनके आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी, विजयकुमार ने इस साल जनवरी में कोयंबटूर रेंज के डीआईजी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त, अन्ना नगर के रूप में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Monsoon Update: बारिश से हाहाकार! पिथौरागढ़ में बादल फटा; नदियां उफनी, मैदानी राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, “अधिकारी विजयकुमार की असामयिक मृत्यु की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न भूमिकाओं में अच्छी सेवा की है। उनका निधन एक दुखद घटना है।” तमिलनाडु पुलिस विभाग के लिए क्षति और पुलिस बल में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 07, 2023 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें