TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

तारीख पर तारीख… लालू यादव के बयान पर मोदी के हनुमान का पलटवार, चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान

Chirag Paswan on Lalu Yadav Statement: लालू यादव के बयान से सियासी खेमे में हलचल मच गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू पर पलटवार किया है। चिराग ने दावा किया है कि पांच साल तक मोदी सरकार मजबूती से चलेगी।

Chirag Paswan on Lalu Yadav Statement: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल मच गया है। लालू यादव ने अगस्त में मोदी सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की। जिसके बाद से सत्तापक्ष के कई नेताओं ने भी लालू पर पलटवार करना शुरू कर दिया। वहीं अब खुद को मोदी का हनुमान कहने वाले नेता चिराग पासवान भी लालू पर मुखर हो गए हैं।

कार्यकर्ताओं को फंसाने का तरीका

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू यादव की भविष्यवाणी को झूठा करार दिया है। चिराग का कहना है कि लालू कार्यकर्ताओं को गुमराह करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल में उनके कार्यकर्ता तैयारी नहीं कर पाए। परिणाम सबके सामने हैं। कितनी सीटें लड़े और कितनी सीटें जीते, ये सब जानते हैं। अपने कार्यकर्ताओं को उलझाने और फंसा कर रखने के लिए ऐसे तरीके आजमा रहे हैं। पांच साल तक कार्यकर्ताओं को कैसे रिझाएंगे? यही बोलकर कि अब चुनाव हो रहा है। अभी अगस्त की डेट दी है फिर दिसंबर की देंगे, फिर अगले साल की देंगे और फिर उसके अगले साल की देंगे। ऐसे पांच साल तक तारीख देते रहेंगे।

पांच साल चलेगी मोदी सरकार

चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के एक-एक घटक दल की तरफ से बोल सकता हूं कि आज केंद्र में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है। अगले पांच साल ये सरकार ना सिर्फ इसी मजबूती से अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि इन पांच सालों में कई बड़े और कड़े फैसले देशहित में लिए जाएंगे। एनडीए का हर एक घटक दल उसका मजबूती से समर्थन करेगा।

मन से निकाल दें शंका- चिराग

लालू यादव के बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि चिराग पासवान ने इन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया है। चिराग पासवान के अनुसार अगर किसी के मन में एक प्रतिशत भी शंका है कि कोई भी एनडीए का घटक दल कुछ आगे-पीछे करने की सोचेगा तो इस बात को अपने मन से पूरी तरह निकाल दें। सभी ने प्रधानमंत्री जी का नेतृत्व स्वीकार किया है और उन्हीं के नेतृत्व में ये सरकार पांच साल अपना कार्यकाल मजबूती से पूरा करेगी।

लालू ने दिया था बड़ा बयान

बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी का 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। ऐसे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली ये सरकार बहुत कमजोर है। इस साल अगस्त तक ही ये सरकार चलेगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता तैयार रहें क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त तक गिर सकती है। यह भी पढ़ें- 5 महीने में टूटा सात जन्मों का वादा, आखिरी बार नहीं देख सकी पति का चेहरा; कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी ने नम आंखों से लिया सम्मान यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष से कैमरे में कैद हुआ कुदरत का करिश्मा, ISS ने दिखाई पृथ्वी के ‘लाइट शो’ की झलक


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.