---विज्ञापन---

देश

चारधाम यात्रा के लिए 4 अहम जानकारियां, रजिस्ट्रेशन से लेकर टोकन सिस्टम तक बड़े काम आएंगे ये नियम

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इसका रजिस्ट्रेशन बीते दिन यानी 20 मार्च से शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो 4 बातों का ध्यान जरूर रख लें।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 21, 2025 13:53
Chardham Yatra 2025

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 अप्रैल से चारों धाम यानी ब्रद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा का आगाज होगा, जिसके लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन खोले जा चुके हैं। पहले ही दिन 1.65 लाख से ज्यादा लोग चारधाम यात्रा के लिए रजिस्टर कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातें जान लेना बेहद जरूरी है।

1. कैसे करें रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है। इसके बिना आप चारधाम की यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए registrationandtouristcase.uk.gov.in पर जाकर आधारकार्ड की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में केंद्र स्थापित किए गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गुड न्यूज : ग्रेटर नोएडा के 41 गांवों के किसानों को होगा फायदा, 14 अप्रैल से सुनवाई शुरू

2. दर्शन के लिए मिलेगा टोकन

उत्तराखंड के पर्यटन सचिव कुर्वे के अनुसार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार टोकन सिस्टम शुरू करेगी। इस नियम के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद सभी श्रद्धालुओं को टोकन दिया जाएगा, जिसमें दर्शन का समय और तारीख मौजूद रहेगी। इससे श्रद्धालुओं को भी दर्शन करने में आसानी होगी और प्रशासन भीड़ नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

3. गाड़ियों की तीन बार होगी चेकिंग

चारधाम यात्रा पर जाने वाली गाड़ियों की 3 जगहों पर चेकिंग होगी। खासकर बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को उत्तराखंड बॉर्डर पर चेकिंग करवानी पड़ेगी। उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाली गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य कर दिया है। बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी। जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें ऋषिकेश में ही रोक दिया जाएगा।

4. हेलिकॉप्टर की बुकिंग शुरू

चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए श्रद्धालु heliyatra.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं यात्रा संबंधी जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ नंबर जारी किए हैं। टोल-फ्री नंबर – 01351364, 01352559898, 01352552627

यह भी पढ़ें- ‘प्राइवेट पार्ट को टच करना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना रेप नहीं’, HC ने किस आधार पर दिया ये आदेश?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 21, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें