---विज्ञापन---

आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स के लिए CERT-In की चेतावनी, जल्द करें ये काम, वरना…

CERT-In warning for Apple users: एपल ने भारत सहित 150 देशों में अपने हाई प्रोफाइल यूजर्स को स्पाईवेयर हमलों के बारे में अलर्ट भेजा है। इनमें नेता, पत्रकार, सरकारी अधिकारी और हाई प्रोफाइल व्यक्ति शामिल हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 5, 2024 11:42
Share :
ऐपल यूजर्स के लिए डिवाइस अपडेट करना जरूरी हो गया है।
ऐपल यूजर्स के लिए डिवाइस अपडेट करना जरूरी हो गया है।

CERT-In warning for Apple users: भारत में एपल यूजर्स के लिए इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) ने सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। ये वॉर्निंग आईफोन, आईपैड और मैक के यूजर्स के लिए हैं। CERT-In ने एपल के प्रोडक्ट यूज करने वाले लोगों को अपनी डिवाइस अपडेट करने को कहा है। CERT-In, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करता है। वॉर्निंग में कहा गया है कि अगर आपने अपना प्रोडक्ट अपडेट नहीं किया है तो हैकर्स आपकी डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Best Camera के लिए iPhone 16 खरीदने वालों को रुला सकता है ये अपडेट, जानें कैसे

CERT-In के मुताबिक एपल प्रोडक्ट को अपडेट न करने पर यूजर्स को अलग-अलग समस्याएं आ सकती हैं। जैसे उनकी जानकारियां लीक हो सकती हैं। डिवाइस को उपयोग करने में दिक्कत आ सकती है। सिक्योरिटी में सेंध लग सकती है। जासूसी के लिए डिवाइस को टारगेट किया जा सकता है। साथ ही अन्य तरीके से भी हैकर डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं।

अपडेट नहीं किया तो करें ये काम

अगर आप एपल के यूजर हैं और अपनी डिवाइस को अपडेट कर चुके हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एपल ने सिक्योरिटी अपडेट के साथ अपनी डिवाइस को सिक्योर कर दिया है। लेकिन अगर आपने अभी तक लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड नहीं किया है तो तुरंत कर लें। ताकि आपकी डिवाइस सेफ रहे।

ये भी पढ़ेंः सिर्फ 5999 में आ रहा है Jio का धाकड़ 5G फोन, 6700mAh का बैटरी और 100MP कैमरा

स्पाईवेयर हमलों का अलर्ट

एपल ने भारत सहित 150 देशों में अपने हाई प्रोफाइल यूजर्स को स्पाईवेयर हमलों के बारे में अलर्ट भेजा है। इनमें नेता, पत्रकार, सरकारी अधिकारी और हाई प्रोफाइल व्यक्ति शामिल हैं। अगर एपल को लगता है कि उसकी डिवाइस में सेंध लगी है तो वह यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट करता है। इसके साथ ही डाटा की चोरी और साइबर अटैक को रोकने के लिए डिवाइस को लॉकडाउन मोड में डाल देता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 05, 2024 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें