---विज्ञापन---

‘फर्जी बयानबाजी और गलत प्रचार से बचें’ CEC राजीव कुमार ने पार्टियों को दी नसीहत

CEC Rajiv Kumar On National Voters Day : देश में हर वर्ष 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है। साल 1950 में इसी दिन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 25, 2025 19:10
Share :
lok sabha election 2024 registered unrecognized parties cec Rajiv Kumar
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार। (File Photo)

CEC Rajiv Kumar On National Voters Day : देश में हर वर्ष 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया जाता है। साल 1950 में इसी दिन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजनीतिक पार्टियों को ‘विघटनकारी प्रचार’ और ‘फर्जी बयानबाजी’ से बचने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में चुनाव प्रक्रिया के प्रति मोहभंग हो सकता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टियों को फर्जी बयानबाजी और गलत प्रचार-सूचना से बचना चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों को भरोसा दिया कि इलेक्शन कमीशन चुनावी प्रक्रिया पर उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर लिखित में जवाब देगा।

---विज्ञापन---

राजीव कुमार का बयान ऐसा समय में आया, जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली ने संविधान का मजाक उड़ाया और मतदाताओं का अपमान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने गलत सूचना और फर्जी बयानबाजी की ‘खतरनाक प्रवृत्ति’ पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह विश्वभर में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इससे कहीं ऐसा न हो कि युवाओं को मोहभंग हो जाए और वे चुनावी प्रक्रिया से दूर न हो जाएं।

उन्होंने पार्टियों को आश्वस्त किया कि जब भी वे कोई सवाल पूछेंगे या चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए कोई सुझाव देंगे तो पूरी ईमानदारी से उस पर गौर करेंगे, सुधार करेंगे और उन्हें लिखित जवाब भी देंगे, लेकिन उन्हें फर्जी बयानबाजी से बचना चाहिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 25, 2025 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें