---विज्ञापन---

देश

केंद्रीय मंत्री से 50 लाख रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, जानें क्यों रची साजिश और कैसे पकड़ा गया‌?

Minister Sanjay Seth Extortion Demand Case: कैबिनेट मंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने आरोपी को रांची से दबोच लिया है। उसे दिल्ली लाया गया और उसने पूछताछ में एक खुलासा किया और पुलिस को बताया कि उसने क्यों रची थी साजिश?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Dec 9, 2024 13:41
Minister Sanjay Seth
Minister Sanjay Seth

Cabinet Minister Extortion Demand Case Solved: केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर मारने की धमकी देने वाला गिरफ़्तार हो गया है। केंद्रीय मंत्री से 50 लाख की रंगदारी मैसेज के जरिए मांगी गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी को झारखंड के रांची से दबोच लिया।

बाराखंबा रोड थाना पुलिस टीम आरोपी मिनाजुल अंसारी (46 ) को दिल्ली ले आई है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इसी शख्स ने झारखंड के एक विधायक से भी रंगदारी मांगी थी, लेकिन विधायक उस मैसेज को पढ़ नहीं पाए, इसलिए उन्हें मामले का पता नहीं चला। वहीं मिनाजुल ने केंद्रीय मंत्री को धमकी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड के फोन से भेजी थी, क्योंकि वह उसे फंसाना चाहता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Gujarat Accident: एक चूक से 7 जिंदगियां खत्म, मृतकों में 5 स्टूडेंट्स, जूनागढ़ में हुआ भीषण हादसा

मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर मिला आरोपी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री संजय सेठ के फोन पर शुक्रवार की शाम 7 बजे कुछ मैसेज मिले। एक मैसेज में 50 लाख रुपये की रंगदारी देने की बात लिखी गई थी। दूसरे मैसेज में पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी थी। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी तुरंत बाराखंबा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज करके उस नंबर को ट्रेस किया, जिससे मैसेज आए।

---विज्ञापन---

बाराखंबा थाने की टीम महावीर सिंह के नेतृत्व में इस मामले की जांच करने में जुटी। नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन रांची के इलाके में मिली। पुलिस टीम तुरंत रांची पहुंची और नंबर को ट्रेस करके मिनाजुल को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे बेटी का ब्वॉयफ्रेंड पसंद नहीं है, इसलिए उसने लड़के को फंसाने के लिए साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें:Bomb Blast: बनाते-बनाते फटा बम! मुर्शिदाबाद में 3 लोगों की मौत, भीषण विस्फोट से फैली दहशत

गृह विभाग को पत्र लिख मांगी थी सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से मैसेज भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगते हुए धमकी दी गई थी। हाल ही में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सुरक्षा मांगी थी। इसके लिए उन्होंने गृह विभाग को लेटर भी लिखा था। झारखंड में वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। गृह विभाग ने DGP को आदेश दिए थे।

बता दें कि मंत्री संजय सेठ से पहले बिहार में पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक्टर सलमान खान और एक्टर शाहरुख खान को भी धमकियां दी गई हैं। इन धमकियों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नाई गैंग से मिला, लेकिन केंद्रीय मंत्री को इस तरह एक आम इंसान द्वारा धमकी दिया जाना, पुलिस विभाग के लिए नई चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ें:दर्दभरा गाना, आंखों में आंसू, फांसी का फंदा…इंस्टाग्राम रील बना क्यों किया सुसाइड? इकलौते बेटे की लाश देख पिता बेहोश

First published on: Dec 09, 2024 01:18 PM

संबंधित खबरें