---विज्ञापन---

देश

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग ने आज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इसमें पंजाब, केरल, बंगाल और गुजरात जैसे 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं। आइये जानते हैं किस दिन वोटिंग होगी और नतीजे कब आएंगे?

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 25, 2025 10:04
election commission assembly bypolls 2025
assembly bypolls 2025

चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार 4 राज्यों की पांच सीटों पर 19 जून को उपचुनाव होंगे, वहीं नतीजे 23 जून को आएंगे। निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है। सभी सीटों पर 19 जून को मतदान होगा, वहीं मतों की गणना 23 जून को होगी।

गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव

गुजरात की दो सीटों पर उपुचनाव होना है, इसमें काडी और विश्वदार सीट शमिल हैं। काडी सीट पर करसन भाई पुंजा भाई सोलंकी की मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहा हैं। जबकि विश्वदार सीट पर विधायक भूपेंद्रभाई ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। केरल की एक सीट पर उपचुनाव होना है।

---विज्ञापन---

पंजाब, बंगाल, केरल की एक सीट पर होगी वोटिंग

केरल की निलांबुर सीट से पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इस सीट से उपचुनाव हो रहे हैं। पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव होना है, लुधियाना वेस्ट सीट से कांग्रेस विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। वहीं पश्चिम बंगाल कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यह सीट टीएमसी विधायक नसीरूद्दीन अहमद की मृत्यु के बाद खाली हुई है।

ये भी पढ़ेंः  ‘अमेरिका के 9/11 जैसे घाव, हमने भी सहे…’, भारत के विरोधियों को शशि थरूर की दो टूक

ये है चुनावी कार्यक्रम

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 मई को यानी कल चुनाव अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद प्रत्याशी 2 जून तक नॉमिनेशन कर सकेंगे। 3 जून को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। 5 जून तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 19 जून को चुनाव होंगे और 23 जून मतों की गिनती की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः COVID-19 Case: देश में कोविड के मामलों में आई तेजी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसे हैं हालात?

First published on: May 25, 2025 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.