Union Budget 2025-26 For Employment/Youth : संसद में एक फरवरी को मोदी सरकार 3.0 का पूर्णकालिक आम बजट पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे देश का लेखा-जोखा पेश किया। इस आम बजट में एम्प्लॉयमेंट और यूथ (Employment/Youth Budget 2025) से संबंधित घोषणाएं की गईं। आइए जानते हैं कि बजट 2025-26 में युवाओं और रोजगार के लिए क्या ऐलान किया गया?
मोदी सरकार ने आम बजट में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को सस्ते लोन देने का एलान किया। देश में खिलौने का ग्लोबल हब बनेगा, जिसमें हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौनों का निर्माण होगा। निर्मला सीतारमण ने अपनी शुरुआती भाषण में कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है।
सरकार ने रोजगार आधारित डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया। आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों सहित हमारे युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। होमस्टे के लिए मुद्रा लोन मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री ने आज बजट में कहा कि देश में लेदर स्कीम के तहत 22 लाख रोजगार पैदा होंगे।
“भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा….”
◆ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा
Nirmala Sitharaman | #Budget2025 | Finance Minister | FM Sitharaman | Leather pic.twitter.com/kLf9xBYbUj
— News24 (@news24tvchannel) February 1, 2025
सरकार घरेलू मूल्य संवर्धन, रोजगार में सुधार करने और सौर पीवी सेल, ईवी बैटरी, मोटर और नियंत्रक, इलेक्ट्रोलाइज़र, पवन टर्बाइन, बहुत उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन उपकरण और ग्रिड स्केल बैटरी के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए स्वच्छ तकनीक विनिर्माण का समर्थन करेगी।
जानें बजट 2025 में क्या हुआ ऐलान?
आपको बता दें कि बजट 2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 सालों में करीब 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। रोजगार के अवसर पैदा करने को लोगों को कौशल प्रदान करने के लिए उन्होंने 1.48 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जिसका लक्ष्य 5 साल में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने घोषणा की थी कि कुल 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत किया जाएगा।