---विज्ञापन---

देश

Defense Budget 2025 : आम बजट में डिफेंस सेक्टर को बड़ा तोहफा, जानें रक्षा पर कितना खर्च करेगी मोदी सरकार?

Defense Union Budget 2025 : देश का आम बजट आ गया है। अब यह साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किस सेक्टर में कितना खर्च करेगी। इस आम बजट में रक्षा क्षेत्र को बड़ा तोहफा मिला।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 1, 2025 14:18
Union Budget For Defense Sector
Union Budget For Defense Sector

Union Budget For Defense Sector : संसद में देश का पूरा लेखा-जोखा पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 पेश कर दिया। इस बार मोदी सरकार ने रक्षा के लिए बजट बढ़ा दिया। पिछले बार की अपेक्षा इस बार बजट में डिफेंस सेक्टर को 35-36 हजार करोड़ रुपये ज्यादा मिले।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया। वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार डिफेंस सेक्टर पर 4,91,732 करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षा बढ़ाकर देश की सुरक्षा को मजबूत करने पर फोकस किया।

---विज्ञापन---

आम बजट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वे वित्त मंत्री को बधाई देते हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार बजट पेश किया है। यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है। खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए यह बजट अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है। बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का स्वागत करते हैं। वे फिर से प्रधानमंत्री को और वित्त मंत्री को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देते हैं।

वित्त वर्ष रक्षा बजट
2025-26 4,91,732 करोड़ रुपये
2024-25 4,56,722 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान)
2024-25 4,54,773 करोड़ रुपये (बजट अनुमान)

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 01, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें