---विज्ञापन---

IIT में छात्रों की संख्या दोगुनी, 5 साल में 75 मेडिकल सीटें; बजट में शिक्षा पर बड़े ऐलान

Budget 2025 Education Sector: बजट सत्र 2025 का आज दूसरा दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 1, 2025 11:59
Share :
Budget 2025 - Education

Budget 2025 announcements for Education Sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। इस लिस्ट में शिक्षा क्षेत्र का नाम भी शामिल है।  वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सौगातें मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। तो आइए जानते हैं शिक्षा को लेकर वित्त मंत्री ने इस बार में क्या बड़े ऐलान किए हैं?

बजट 2025 में शिक्षा पर बड़े ऐलान

  • IIT में छात्रों की संख्या दोगुनी की जाएगी। IIT में 65,000 सीटें बढ़ा दी गई हैं।
  • लेदर स्कीम के तहत 22 हजार लोगों को रोजार मिलेगा।
  • 5 साल में 75 मेडिकल सीटें बढ़ाएंगे।
  • AI एक्सीलेंस सेक्टर लाए जाएंगे।
  • IIT पटना का विस्तार किया जाएगा।
  • अगले 1 साल में 10,000 मेडिकल सीटें बढ़ायी जाएंगी और 5 साल में 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ेंगी।
  • सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी।

शिक्षा क्षेत्र का बजट

शिक्षा के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर समेत कई क्षेत्रों में नई योजनाओं की घोषणा के कयास लगाए जा रहे थे। 2024 के बजट में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन, इंटर्नशिप और ITI से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-  Budget Session में आज पेश होंगे ये 16 बिल! जानें किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष?

शिक्षा का स्तर बजट 2024 बजट 2023
शिक्षा का कुल बजट 121117.77 करोड़ रुपए 112899.47 करोड़ रुपए
स्कूली शिक्षा का बजट 73008 करोड़ रुपए 68804.85 करोड़ रुपए
उच्च शिक्षा का बजट 47619 करोड़ रुपए 44,094.62 करोड़ रुपए

शिक्षा के बजट में आई कमी

पिछले कुछ सालों में शिक्षा के बजट में भारी कमी दर्ज की गई है। 2017-2020 में उच्च शिक्षा का बजट 1.57%-1.37% तक था। जो 2021-2025 में घटकर 1.27%-0.88% हो गया है। वहीं स्कूली शिक्षा के बजट की बात करें तो 2017-2020 तक यह 2.18% से 1.96% था, जो 2021-2025 तक घटकर 1.61% से 1.23% हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अधिकारियों को बेसमेंट में बंद करने से लेकर लाल रंग का कपड़ा लपेटने तक; बजट से जुड़े 5 दिलचस्प फैक्ट्स

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 01, 2025 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें