केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हवाई अड्डे को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ता जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पहुंचा और टर्मिनलल्स की जांच की, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यह जानकारी एयरपोर्ट PRO ने दी है।
नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले की जांच अब NIA करेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिम्मेदारी सौंप दी है। ईरान में बंदरगाह पर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 750 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर मन की बात करेंगे। यह कार्यक्रम का 121वां एपिसोड होगा। आज से चारधाम यात्रा शुरू होगी। केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे और 2 मई को लोग बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 121वें एपिसोड पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि एपीसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता की भावनाओं को छूते हैं और इस वक्त हर किसी का मन उद्वेलित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर भी अपना दृष्टिकोण रखा कि जिनके साथ यह घटना हुई है, उनको इंसाफ जरूर दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वो करते हैं।
महाराष्ट्र के जलगांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक पिता ने बेटी के प्रेम विवाह से नाराज होकर अपनी ही बेटी पर ही गोलियां चलाईं। दामाद को भी भून डालने का प्रयास किया। घटना जलगांव के चोपड़ा तहसील की है। साल भर पहले सीआरपीएफ के रिटायर्ड पीएसआय किरण मांगले की बेटी तृप्ति ने अविनाश नाम के लड़के के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से दोनों पुणे शहर में रह रहे थे, लेकिन आरोपी पिता इस प्रेम विवाह से खुश नहीं था। फायरिंग में तृप्ति की मौत हो गई है। अविनाश भी गंभीर रूप से जख्मी है। फायरिंग के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी पिता की जमकर पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
नागपुर में शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। दो लोगों की मौत हो गई और 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना नागपुर के कुही तालुका के गोंडी फाटा में हुई। किशोर मेश्राम अपनी चाची गुनाबाई मेश्राम और सार्थक के साथ दोपहिया वाहन पर थे, जब सामने वाले वाहन ने मौके पर ब्रेक लगाया तो किशोर ने दोपहिया वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दोपहिया वाहन सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया। इस घटना में गुनाबाई और किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चे का का नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है ।
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में भारतीय प्रवासियों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 मृतकों को श्रद्धांजलि दी और भारत सरकार ने मृतकों को इंसाफ दिलाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश के बागपत में आज पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहेगा। बड़ौत-खेकड़ा-बागपत-अग्रवाल मंडी टटीरी के बाजार बंद रहेंगे। व्यापारियों ने सर्व समाज के लोगों के साथ बैठक करके बंद का फैसला किया। मोदी सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। चिकित्सकों और मेडिकल संगठनों ने भी एकजुट होकर बंद का आह्वान किया। सिर्फ अस्पतालों मे ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी।
दक्षिणी ईरान के होर्मोजगन प्रांत के बंदर अब्बास शहर में शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 750 से अधिक घायल हो गए। विस्फोट कथित तौर पर मिसाइल प्रोपेलेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रासायनिक पदार्थ की शिपमेंट में हुआ। विस्फोट से आसमान में धुएं का गुबार फैल गया। आसपास की इमारतों और कारों को भारी नुकसान पहुंचा।
IRAN: Arms shipment from the IRGC to Hezbollah exploded in Bandar Abbas at the Shahid Rajaii port. 47 casualties. pic.twitter.com/35Hi6rw9EI
— @amuse (@amuse) April 26, 2025