---विज्ञापन---

आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने दिया स्वास्थ्य अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 11वीं बार चादर चढ़ाई जाएगी। कर्नाटक हाईकोर्ट में इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2025 23:01
Share :
Breaking News Live Updates
दिन भर की बड़ी खबरों के लिए NEWS24 के साथ बने रहिए।

आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो BPSC छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसद पप्पू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। गाजा में इजरायल ने एक बार फिर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई। MP के जबलपुर में डॉक्टर की कार बेकाबू हो गई और उसने 6 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई।

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी साना गांगुली की कार का एक्सीडेंट हुआ। कार को बस ने जोरदार टक्कर मारी। मणिपुर के कांगपोकपी में भीड़ ने SP ऑफिस पर हमला किया और पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कोटा में पढ़ रहे मेडिकल छात्र का शव पटरी पर मिला है। पुलिस को सुसाइड किए जाने का शक है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडे्टस के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

23:01 (IST) 4 Jan 2025
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

22:40 (IST) 4 Jan 2025
आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत खराब हो गई। मेडिकल टीम ने उनकी जांच की। पटना के डॉ. अविनाश ने कहा कि फिलहाल प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन उन्हें Dehydration हो रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें 2 से 3 लीटर पानी पीने की सलाह दी है और ठंड के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि प्रशांत किशोर के गले में थोड़ा खराश है। डॉक्टरों ने उनकी सेहत पर नजर बनाए रखने की बात की।

21:26 (IST) 4 Jan 2025
महीने में एक दिन गांव में रात्रि ठहराव करेंगे उपायुक्त-पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के बाद सरकार ने आदेश जारी किए। सभी जिला उपायुक्तों को साप्ताहिक समन्वय बैठक करने के जारी आदेश हुए हैं। महीने में एक दिन गांव में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक रात्रि ठहराव भी करेंगे। वे रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। रात्रि ठहराव की मासिक रिपोर्ट भी मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाएगी।

18:50 (IST) 4 Jan 2025
महाकुंभ पर पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, DGP का आदेश

महाकुंभ को लेकर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। महाकुंभ समाप्त होने तक पुलिस कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में छुट्टी की स्वीकृति दी जा सकती है। डीजीपी ने यह आदेश दिया है।

16:34 (IST) 4 Jan 2025
खड़गे ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेजी चादर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी थी।

16:32 (IST) 4 Jan 2025
रिहा होने वाले 95 भारतीय मछुआरों से मुलाकात करेंगी CM ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी कल रिहा होने वाले 95 भारतीय मछुआरों से गंगासागर में मुलाकात करेंगी। सूत्रों के अनुसार, सभी मछुआरों को राज्य सरकार की तरफ से सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 95 मछुआरों के एवज में भारत 90 बांग्लादेशी मछुआरों को छोड़ेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास और केंद्र की पहल पर 95 मछुआरों का कल काकद्वीप में सत्यापन होगा। सीएम ममता के निर्देश पर काकद्वीप में बंकिम चंद्र हाजरा और मंटूराम पाखीरा मौजूद रहेंगे।

15:09 (IST) 4 Jan 2025
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में पत्रकारों का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की जघन्य हत्या को लेकर जिले के पत्रकारों ने शनिवार को आक्रोश जताया। बड़ी संख्या में शामिल पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। पत्रकार संगठनों ने हत्याकांड की निंदा करते हुए सरकार से पत्रकारों को सुरक्षित के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।

14:30 (IST) 4 Jan 2025
आईफोन खरीदने के लिए नाबालिग ने की चोरी

महाराष्ट्र के नागपुर में एक बच्चे ने आईफोन खरीदने के लिए चोरी कर ली। उसे रील बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी का फोन चाहिए था। नाबालिग बच्चे को हिरासत में लेकर पुलिस ने 45000 रुपये का कीमती सामान जब्त किया है। नागपुर की पचपावली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शहर के बाबा बुद्धनगर की पुष्पांजलि नागदिवे अपने घर में ताला लगाकर रात को बाहर गई थीं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।

13:49 (IST) 4 Jan 2025
परीक्षा पे चर्चा के लिए एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

Pariksha Pe Charcha प्रोगाम के लिए अब तक हुए 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम नई दिल्ली के भारत मंडपम सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस साल प्रोगाम का आठवां संस्करण होगा। चयनित स्टूडेंट्स सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछ सकते हैं। 14 जनवरी 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि है। 14 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। innovateindia1.mygov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।
12:39 (IST) 4 Jan 2025
जालंधर में फायरिंग में 2 लोगों की मौत

पंजाब जालंधर जिले में आज सुबह-सुबह हुई फायरिंग में 2 युवकों की मौत हो गई है। लंबा पिंड के तहत आने वाले क्षेत्र शहीद उधम सिंह नगर में गोलियां चली। दोस्तों ने इकट्ठे होकर ड्रिंक की और फिर आपस में बहस पड़े। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दी। 2 युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय शिवम निवासी मोता सिंह नगर और 22 वर्षीय विनय तिवारी निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई। 7 से 8 राउंड फायर किए गए। एसीपी नार्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंचे।

12:15 (IST) 4 Jan 2025
हिसार में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार को घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा पंजाब के बठिंडा-डबवाली रोड पर हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए। गुरुसर और सैनीवाला गांवों के पास एक निजी यात्री बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हुई। हादसा खराब दृश्यता और ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ, क्योंकि ट्रक सड़क के गलत साइड पर चल रहा था।

11:23 (IST) 4 Jan 2025
अलीगढ़ में बिजली बिल को लेकर भिड़े 2 भाई

अलीगढ़ में बिजली बिल जमा करने को लेकर 2 भाइयों में विवाद हुआ और बड़े भाई ने पीट-पीट कर छोटे भाई की हत्या कर दी। अलीगढ़ के हरदुआगंज बिजली के सजा कनेक्शन का बिल जमा करने को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि छोटे ने बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसके सिर पर लोहे की पाइप से वार किया गया। वादरत के बाद आरोपी फरार हो गया और मौके पर पुलिस पहुंची।

10:31 (IST) 4 Jan 2025
न्यूक्लियर साइंटिस्ट आर.चिदंबरम का निधन

भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम के मुख्य आर्किटेक्ट्स में से एक डॉ. आर. चिदंबरम का निधन हो गया है। वे एटॉमिक एनर्जी कमीशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। इनका निधन शनिवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हुआ। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। डॉ. चिदंबरम उन चुनिंदा वैज्ञानिकों में शामिल थे, जिन्होंने भारत के दोनों परमाणु परीक्षणों 1974 और 1998 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अमेरिका के साथ हुए सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिससे भारत को इंटरनेशनल न्यूक्लियर कम्यूनिटी में फिर से जगह मिली थी।

09:58 (IST) 4 Jan 2025
बेंगलुरु में अवैध कॉल सेंटर में पुलिस की रेड

बेंगलुरु पुलिस ने एक अवैध कॉल सेंटर में छापा मारा और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह सेंटर हुलीमावु पुलिस स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर था। आरोपियों में सेंटर का मालिक और सरगना बिहार निवासी 20 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू और उत्तर प्रदेश निवासी 33 साल का चंदन कुमार शामिल है। रेड के दौरान 36 कीपैड वाले फोन, 5 लैपटॉप, 5 कंम्पयूटर, 2 डोंगल और 2 मदरबोर्ड जब्त किए गए हैं।

08:57 (IST) 4 Jan 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विस्फोट

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विस्फोट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। भाजपा ने एनआईए जांच की मांग की है। घटना शुक्रवार दोपहर को मुर्शिदाबाद के रामकृष्ण पल्ली इलाके में हुई, जिसमें फ़रीद शेख नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है और इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
07:41 (IST) 4 Jan 2025
हैदराबाद में सेना के कैप्टन बालकनी से गिरकर मौत

हैदराबाद में सेना के कैप्टर शंकर राज कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गई है। वह अपने घर की बालकनी से गिर गए। वह नया साल मनाने के लिए लखनऊ से घर लौटे थे और 2 जनवरी को दोपहर करीब 12.45 बजे बालकनी में खड़े थे। एएमसी (आर्मी मेडिकल कोर) में कार्यरत कैप्टन चौथी मंजिल पर बने अपने फ्लैट की बालकनी से दुर्घटनावश गिर गए। जब उनकी पत्नी और नौकरानी ने आवाज सुनी तो वे दौड़कर बाहर आईं तो कैप्टन को खून से लथपथ पाया। पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से कैप्टन को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई।

06:22 (IST) 4 Jan 2025
पप्पू यादव समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

BPSC छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल सेवाएं बाधित करने के आरोप में पप्पू यादव समेत 7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किय गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कार्रवाई की। पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर रेल सेवाओं और वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने का आरोप है, जिसके परिणामस्वरूप विरोध प्रदर्शन के कारण जनता को असुविधा हुई। उन्होंने प्राधिकारियों की अनुमति के बिना प्रदर्शन किया है। पप्पू यादव के अलावा, राजू दानवीर, राजीव मिश्रा, अभिजीत सिंह, फैज़ान अहमद, प्रेमचंद सिंह, सूरज गुप्ता और पुरूषोत्तम कुमार सिंह पर पटना जंक्शन के जीआरपी थाने में संबंधित आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2025 06:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें