गुजरात के ओखा में बुधवार को बंदरगाह पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान क्रेन गिरने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई। उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।
Breaking News Today 25 December: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो जम्मू कश्मीर में जवानों से भरी बस खाई में गिर गई। जिसके कारण 5 जवान शहीद हो गए। वहीं, तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने पूछताछ की है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। कार से गोल्ड और कैश जब्ती के बाद यह एक्शन लिया गया है। भारत आने पर सीधे जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा को अरेस्ट कर लेंगी। आयकर विभाग ने लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए सिफारिश की थी।
जम्मू-कश्मीर के कटरा में पुलिस ने ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर प्रस्तावित 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें हिरासत में ले लिया।
#watch | Katra, J&K: Police use lathi-charge and detain protestors who were protesting over the proposed Rs 250-crore ropeway project between Tarakote Marg and Sanji Chhat along the 12-km route. pic.twitter.com/X0WaOdYoLr
— ANI (@ANI) December 25, 2024
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
N Chandrababu Naidu, Chief Minister of Andhra Pradesh met Union Minister Ashwini Vaishnaw, in Delhi today pic.twitter.com/WYiJC2wrYX
— ANI (@ANI) December 25, 2024
जम्मू-कश्मीर में डोडा में बर्फ हटाने का काम चल रहा है, ताकि पर्यटकों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके, क्योंकि यह बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ शीतकालीन आश्चर्यलोक में तब्दील हो गया है।
#watch | J&K: Snow clearance operations underway in Doda to facilitate the movement of tourists as it is transformed into a winter wonderland with snow-covered mountains. pic.twitter.com/l2TlHUImDO
— ANI (@ANI) December 25, 2024
पीलीभीत एसपी अविनाश पांडे ने कहा, राज्य की एजेंसियां, एनआईए, एटीएस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं, हम बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं और आरोपियों की तस्वीरें दिखाने वाले होटलों, रेस्तरां, दुकानों पर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं क्योंकि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल एक दिन पहले चोरी हो गई थी, जिसका मतलब है कि वे यहां रह रहे थे। ऐसी संभावना है कि किसी ने उन्हें (आरोपियों को) मोटरसाइकिल मुहैया कराई होगी, जांच जारी है।
हरियाणा में एक भट्ठे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में बदायूं के चार बच्चों की मौत हुई है। बच्चों के शव गांव पहुंचे तो परिवारों में कोहराम मच गया। 15 दिन पहले ही हरियाणा के सोनीपत जिले में काम करने के लिए बेरमई के लोग गए थे। वहां खेल रहे बच्चों पर दीवार गिर गई।
जापान के यामानाशी स्टेट के गवर्नर कोटारो नागासाकी और उनका प्रतिनिधिमंडल इन दिनों भारत दौरे पर है। कोटारो ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल का दौरा किया। इस दौरान उनका प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर NDA नेताओं की बैठक चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू बैठक में मौजूद हैं।
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल को फर्जीवाल कह दिया। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक श्वेत पत्र जारी किया है। जिसमें कोरोनाकाल के दौरान हुई मौतों को लेकर निशाना साधा गया है। वहीं, केजरीवाल के शीश महल पर भी सवाल उठाए गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आप की सरकार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे एक और शख्स की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 70 फीसदी तक झुलसी विजेता और विजेंद ने दम तोड़ा है। हादसे में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। 16 फिलहाल अस्पताल में हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसी बीच प्रशासन की ओर से संगम में नाव की सवारी करते समय सभी श्रद्धालुओं के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सीओ (जल पुलिस) रजनीश ने कहा कि सुरक्षा के तौर पर आदेश जारी किए गए हैं।
आगरा में एक बेकाबू डंपर ने सात वाहनों को टक्कर मार दी। भगवान टॉकीज की घटना है, जहां कई लोग घायल हुए है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, डंपर की चपेट में आने वाले घायलों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक नशे की हालत में था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको 'सदैव अटल' स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य रहा है कि वाजपेयी का आशीर्वाद मिला। मुझे उनका भरपूर सान्निध्य मिला है।
#watch | PM @narendramodi pays tribute to Atal Bihari Vajpayee at Sadaiv Atal memorial on his 100th birth anniversary.@PMOIndia @PIB_India | #atalbiharivajpayee pic.twitter.com/QJy2ke5zGw
— DD News (@DDNewslive) December 25, 2024
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा अटल समाधि स्थल पहुंच गए हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली को स्वास्थ्य कारणों के चलते ठाणे (भिवंडी) के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कांबली के इलाज में कोई कमी न रहे। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांबली को 5 लाख रुपये की निजी सहायता देने की घोषणा की है।
थोड़ी देर में दिल्ली अटल स्मृति स्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत केंद्र के सभी मंत्री पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान एनडीए के नेता चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, निर्मला सीतारमण, लल्लन सिंह, राममोहन नायडू, उपेंद्र कुशवाहा, किरेन रिजिजू आदि मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर रायसेन जिले के ग्राम झिरी में स्थित बेतवा नदी के उद्गम स्थल से जल से भरे 108 कलशों को खजुराहो के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, कलेक्टर अरविंद दुबे समेत अन्य मौजूद रहे।
केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में 25 और 26 दिसंबर को वार्षिक मंडल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए डिजिटल बुकिंग पर रोक लगाने का फैसला लिया है। मौके पर ही बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज गाजीपुर का दौरा करेंगे। बुधवार को वे सबरी पीजी कॉलेज सिखड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद सिन्हा मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज जाएंगे।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में 15 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हमला किया। जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग मारे गए। मरने वालों में 5 एक ही परिवार के हैं। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह इस हमले का जवाब देगा। हमले की वजह पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ता तनाव है। पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को शरण दे रहा है।
BIG BREAKING NEWS 🚨 Pakistan launches airstrikes inside Afghanistan. Taliban vows retaliation.Pakistan-Afghanistan ties hit all time low.At least five Including Children k**ed in Pakistani airstrikes in eastern Afghanistan.Pak strikes also destroyed several homes, leaving… pic.twitter.com/yLht6ZcMvs
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) December 24, 2024