---विज्ञापन---

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक सुबह 10.30 हुई, जिसमें किसानों के लिए बड़े फैसले लिए गए। वहीं राजस्थान में 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2025 23:12
Share :
Breaking News

नमस्कार, आज नया साल, नया दिन और नई तारीख एक जनवरी 2025 से करते हैं नई शुरुआत। आज की खबरों की दुनिया की बात करें तो मोदी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई। मां वैष्णो देवी कटड़ा में बंद-हड़ताल समाप्त हो गई है। प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद इस पर सहमति बनी और रोपवे का निर्माण कार्य रोका गया। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने 81 पुलिस अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का गिफ्ट दिया है और लिस्ट में 3 आईजी के नाम भी हैं। आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

23:11 (IST) 1 Jan 2025
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

गायक दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इसे लेकर गायक दिलजीत दोसांझ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 2025 की शानदार शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।

22:55 (IST) 1 Jan 2025

पीएम नरेंद्र मोदी 3 जनवरी को दिल्ली की रैली के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। वीर सावरकर के नाम पर दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कॉलेज होगा।

21:50 (IST) 1 Jan 2025
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेजेंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 813वें उर्स के मौके पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेजेंगे।

20:47 (IST) 1 Jan 2025
40 साल बाद निकलेगा 337 मैट्रिक टन जहरीला कचरा

भोपाल की यूनियन कार्बाइड से 40 साल बाद 337 मैट्रिक टन जहरीला कचरा निकलेगा। भोपाल से पीथमपुर तक 250 किलोमीटर का ग्रीन कारिडोर बनाकर 12 ट्रकों से पीतमपुरा में जलाया जाएगा। भारी पुलिस बल के साथ भोपाल से कंटेनर रवाना होंगे।

18:56 (IST) 1 Jan 2025
पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने AAP का थामा दामन

पंजाब में बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि डॉ. सुखविंदर सुखी मुझे हाथ पकड़कर आम आदमी पार्टी में लेकर आए, जिनसे मेरे पुराने रिश्ते हैं।

18:31 (IST) 1 Jan 2025
अजित पवार की माता आशाताई पवार ने किए भगवान विट्ठल के दर्शन

अजित पवार की माता आशाताई पवार ने बुधवार को पंढरपुर में जाकर भगवान विट्ठल के दर्शन किए। पवार परिवार एक साथ आए थे। एनसीपी के दोनों गुट अजीत पवार और शरद पवार गुट के कुछ विधायक और नेता दोनों एनसीपी को मर्जर करने की मांग कर रहे हैं।

17:14 (IST) 1 Jan 2025
हिमाचल प्रदेश में लगी भीषण आग, 4 मकान जले

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित गांव तांदी में भीषण आग लगी, जिसमें 4 मकान जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।

16:49 (IST) 1 Jan 2025
नए साल पर भारत-पाक ने एक-दूसरे को सौंपी परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट

नए साल पर भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी। आपको बता दें कि दोनों देशों में 31 दिसंबर 1988 को एक समझौता हुआ था। इस डील के तहत तय हुआ कि हर साल एक जनवरी को भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट शेयर करेंगे।

15:32 (IST) 1 Jan 2025
सौरभ शर्मा मामले में ED के आंकड़े बदले, 23 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी के मिले दस्तावेज

RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में ED ने फिर आंकड़े बदले हैं। 48 घंटे में तीसरी बार आंकड़े बदले गए। जांच एजेंसी की कार्रवाई में जब्त दस्तावेज और कैश की नई जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी मिली। 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस मिला। 23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज मिले। ईडी ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया था 23 करोड रुपए कैश मिले हैं। जांच एजेंसी ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल के ठिकानों पर छापा मारा था। भोपाल, ग्वालियर,जबलपुर में कार्रवाई की गई थी। ED ने मंगलवार को दी गई जानकारी का ट्वीट डिलीट किया।

15:10 (IST) 1 Jan 2025
नए साल पर CM भजनलाल शर्मा ने गणेश मंदिर में किए दर्शन

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने नए साल पर जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की।

14:20 (IST) 1 Jan 2025
मुंबई में 31 दिसंबर की रात ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कल नए साल की शाम जश्न के दौरान नियमों का उलंघन करने वालों से तकरीबन 90 लाख तक का चालान वसूला। यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को खतरा पहुंचाने वाले 17800 अनियंत्रित वाहन चालकों के ई-चालान काटे गए और 8919750 रुपये वसूले गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले (ड्रंक एंड ड्राइव) 153 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

13:20 (IST) 1 Jan 2025
छत्रपति संभाजी नगर के एक स्कूल में घुसा सांड

महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजी नगर के एक स्कूल में आज सांड घुस गया, जिसने कई बच्चों को जख्मी कर दिया। छत्रपति संभाजीनगर-शहर, जुबली पार्क, नवखंडा कॉलेज क्षेत्र के मॉडर्न स्कूल के भडकल गेट क्षेत्र में मध्यावधि अवकाश के दौरान जब छात्र बाहर निकले तो सांड ने बच्चों पर हमला कर दिया। बाहर दो-तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद स्कूल परिसर में घुसकर हमला किया, जिसमें घायल हुए छात्रों का घाटी में इलाज चल रहा है। हालांकि कोई छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और न ही कोई जनहानि हुई है।

11:39 (IST) 1 Jan 2025
बिहार में छात्रों के धरने का 15वां दिन

बिहार में BPSC छात्रों के धरने का आज 15वां दिन है। छात्र धरने पर बैठे हुए हैं। साल के पहला दिन और कड़ाके की ठंड में भी छात्र अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं। छात्र और छात्राओं का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

11:03 (IST) 1 Jan 2025
महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव

महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव हुआ।, शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन द्वारा हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। पलाधी गांव में पथराव और आगजनी की घटना हुई। ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साई भीड़ ने पथराव किया और दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

10:13 (IST) 1 Jan 2025
अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी

अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं। केजरीवाल ने पूछा कि BJP ने पिछले दिनों जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है? BJP के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं, क्या RSS का लगता है कि ये जनतंत्र के लिए सही है? क्या RSS को नहीं लगता कि BJP जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

09:11 (IST) 1 Jan 2025
दिल्ली के 1675 परिवारों को मिलेगा तोहफा

दिल्ली के 1675 परिवारों को नए साल का तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मकान की चाबी सौंपेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी दिन शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग में निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का कब्जा पात्र लोगों को सौंपेंगे। पहले वे इन फ्लैटों का मुआयना करेंगे, फिर अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक समारोह के दौरान 5 भाग्यशाली आवंटियों को उनके सपनों के घर की चाबी सौंपेंगे। जल्द ही बचे हुए फ्लैट भी लोगों को आवंटित किए जाएंगे।

08:00 (IST) 1 Jan 2025
साल 2024 में 95 लाख भक्त पहुंचे वैष्णो देवी

साल 2024 में 94.83 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ पर दर्शन किए, जो एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है:। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने दी।

07:21 (IST) 1 Jan 2025
गुजरात में स्टील प्लांट में अग्निकांड

गुजरात में सूरत के पास हजीरा स्थित एक स्टील प्लांट में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में 4 श्रमिकों की मौत हो गई। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने हादसे की पुष्टि की। अग्निकांड आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के कारखाने में हुई। प्लांट के एक हिस्से में जलता हुआ कोयला अचानक फैल गया, जिससे आग फैल गई। हादसा कोरेक्स के प्लांट में इंस्ट्रूमेंट फेल होने से हुआ।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 01, 2025 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें