---विज्ञापन---

देश

दंगे के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से होगी- सीएम देवेंद्र फडणवीस

सुप्रीम कोर्ट 6 जजों का डेलीगेशन आज मणिपुर का दौरा करेगा। सभी जज चुराचांदपुर और विष्णुपुर में रिलीफ कैंप्स का दौरा करेंगे। वहीं आईपीएल 2025 का आज से आगाज हो जाएगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 22, 2025 22:51
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज शनिवार 22 मार्च का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों का मणिपुर दौरा है। जस्टिस बी आर गवई समेत 6 जजों का डेलिगेशन मणिपुर जाएगा। सभी जज चुराचांदपुर और विष्णुपुर में रिलीफ कैंप्स का दौरा करेंगे। आईपीएल 2025 की आज से शुरुआत हो जाएगी। पहला मैच बेंगलुरु और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। 25 मई तक चलने वाली इस लीग में 10 टीमें हिस्सा लेगी। इस दौरान फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। कल की बड़ी खबर आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की रही। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

 

---विज्ञापन---

22:41 (IST) 22 Mar 2025
IED ब्लास्ट में घायल जवान के शहीद होने पर झारखंड के राज्यपाल ने जताया दुःख
The news of the death of CRPF jawan Sunil Kumar Mandal, who was injured in the IED blast in Chaibasa, during treatment is extremely sad. Salute to the indomitable courage and bravery of the brave soldier. My deepest condolences to the family of the martyr. I wish for the speedy… pic.twitter.com/qtmDkvKU59— IANS (@ians_india) March 22, 2025
22:40 (IST) 22 Mar 2025
चाईबासा में हुए IED ब्लास्ट में शहीद हुआ घायल जवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
Former Union Minister Arjun Munda tweets, "I received the very sad news of the death of CRPF jawan Sunil Kumar Mandal during treatment after he was injured in an IED blast in Chaibasa. May God give a place to the departed soul in his lotus feet and give strength to the bereaved… pic.twitter.com/44onA6Pp8N— IANS (@ians_india) March 22, 2025
22:34 (IST) 22 Mar 2025
अर्थ आवर मनाए जाने के बाद इंडिया गेट पर चालू हुईं लाइटें
ऊर्जा संरक्षण के लिए 60 मिनट तक अर्थ आवर मनाए जाने के बाद इंडिया गेट पर लाइटें चालू कर दी गईं। #watch | Lights at India Gate were turned on after Earth Hour was observed for 60 minutes to conserve energy. https://t.co/X7NiqL3Zs9 pic.twitter.com/0qESY0Rp9b— ANI (@ANI) March 22, 2025
22:33 (IST) 22 Mar 2025
दिल्ली पहुंचे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री, दौर पर क्या कहा?
#watch | Himachal Pradesh Deputy CM Mukesh Agnihotri arrived in Delhi.He says, " There is no official programme or meeting...I am here to meet our new in-charge (AICC in-charge for Himachal Pradesh) Rajani Patil" pic.twitter.com/UpBi8NeqNl— ANI (@ANI) March 22, 2025
22:18 (IST) 22 Mar 2025
न्यू मैक्सिको में गोलीबारी, 3 लोग मारे गए और 14 घायल

न्यू मैक्सिको के लास क्रूसेस में पार्क में गोलीबारी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई है और गोलीबारी में घायल 14 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

21:27 (IST) 22 Mar 2025
ईडी ने पीएसीएल के प्रमोटर निर्मल सिंह भंगू के दामाद को किया गिरफ्तार,

ED के दिल्ली जोनल कार्यालय ने मेसर्स PACL और अन्य के मामले में 21 मार्च 2025 को PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत दिवंगत निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह हेयर को गिरफ्तार किया है। PMLA कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने सीबीआई, बीएसएफसी, नई दिल्ली द्वारा आईपीसी, 1860 की धारा 120-बी और 420 के तहत मेसर्स पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, मेसर्स पीजीएफ लिमिटेड, निर्मल सिंह भंगू और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

उन पर आरोप है कि निवेशकों को धोखा देने के लिए निवेश योजनाओं के संचालन में शामिल थे। इन योजनाओं के माध्यम से पीएसीएल और इसके निदेशकों ने निवेशकों को लगभग 48,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

21:22 (IST) 22 Mar 2025
केंद्र सरकार ने वापस लिया प्याज निर्यात पर 20% शुल्क

केंद्र सरकार ने प्याज 1 अप्रैल 2025 से प्याज निर्यात पर 20% शुल्क लेने का फैसला किया है।

20:16 (IST) 22 Mar 2025
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बयान- 'बीजेपी के पास नहीं है मुद्दा'

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हम हिंदू मुस्लिम नहीं करते। चुनाव का माहौल है इसलिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कांग्रेस संघर्ष के लिए निकली तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। बीजेपी ने हमेशा नफरत की राजनीति की है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि धर्म की नहीं, विकास की राजनीति करें। "

18:30 (IST) 22 Mar 2025
बाराबंकी ट्रेन में लगी आग, दिखा धुआं; भागते दिखे यात्री

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक ट्रेन में आग लगने की खबर है। धुआं फैलते ही यात्री इधर-उधर भागते दिखाई दिए। रेलवे की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

17:36 (IST) 22 Mar 2025
कर्नल पुष्पिंदर बाठ पर हमले के मामले में पटियाला के चार पुलिस अधिकारी निलंबित

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पटियाला के चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित कर दिया गया है। चारों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच करेगा।

16:21 (IST) 22 Mar 2025
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस जांच शुरू हो गई है। सतर्कता अनुभाग ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर विधायक, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है।

15:58 (IST) 22 Mar 2025
बरेली में गिरी ईंट-भट्ठे की दीवार, दबे 6 मजदूर

यूपी के बरेली के मीरगंज इलाके में एक ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है जिसमें 6 मजदूर दब गए। शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब मीरगंज इलाके में यह हादसा हुआ है। अपडेट के मुताबिक, 5 मजदूरों को जिंदा निकाल लिया गया है जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है।

घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर हंगामा कर रही थी, जिसके बाद हाईवे पर जाम लगाने की भी कोशिश हुई लेकिन पुलिस ने भीड़ को समझा- बुझाकर शांत कराया।

15:34 (IST) 22 Mar 2025
चंदा लेने पहुंचे मदरसा टीचर को गांव वालों ने पीटा, पुलिस बल तैनात

राजस्थान के भीलवाड़ा में चंदा इक्कठा करने आए बाहरी मदरसा टीचर के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद माहौल खराब हो गया है। घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांगानेर की है। संदिग्ध लगने पर मदरसा टीचर की पहचान पूछने के बाद माहौल बिगड़ गया और फिर मारपीट शुरू हो गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

15:19 (IST) 22 Mar 2025
राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को जारी किया नोटिस

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन द्वारा मानहानि शिकायत में दायर पुनरीक्षण पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया। जैन ने बांसुरी स्वराज के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी के संबंध में एक टीवी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में बांसुरी स्वराज द्वारा दिए गए बयान से संबंधित है।

14:34 (IST) 22 Mar 2025
कुरुक्षेत्र में स्थिति अब नियंत्रण में है- एसीपी

कुरुक्षेत्र में फायरिंग की घटना पर एसीपी मंदीप सिंह ने कहा, सुबह करीब 9.30 बजे दो गुटों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्थरबाजी हुई। एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग भी की। एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी है, वह अब खतरे से बाहर है। दूसरे व्यक्ति के सिर पर पत्थर लगा है, उसकी हालत भी स्थिर है। स्थिति अब नियंत्रण में है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

13:07 (IST) 22 Mar 2025
चार साल बीत चुके, जनगणना कब होगी- जयराम रमेश

दिल्ली परिसीमन विवाद पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, नए सिरे से जनगणना के बिना परिसीमन नहीं किया जा सकता। अटल बिहारी बाजपेयी ने संविधान में संशोधन करके कहा था कि 2026 के बाद पहली जनगणना पूरी होने तक परिसीमन स्थगित रहेगा, जिसका मतलब है 2031। यह 2002 में उनका संविधान संशोधन था। इसलिए, परिसीमन को 1971 की जनसंख्या के स्तर पर स्थिर रखा गया। जनगणना कब होगी? चार साल बीत चुके हैं। जनगणना कब होगी? आपको महिला आरक्षण और लोकसभा सीटों के वितरण के लिए परिसीमन की आवश्यकता है। आप परिवार नियोजन में सफलता के लिए राज्यों को दंडित नहीं कर सकते। ऐसे कई राज्य हैं जो सीटें खो देंगे। अगर हम 2025 की अनुमानित जनसंख्या लें तो कई राज्य अपना प्रतिनिधित्व खो देंगे।

13:05 (IST) 22 Mar 2025
कर्नल पर हमला मामले में एसआईटी गठित

पटियाला में पंजाब पुलिस कर्मियों द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर कथित रूप से हमला किए जाने पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, हमने एक एसआईटी गठित की है। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने उन सभी आरोपियों का तबादला कर दिया है जिनके नाम प्रकाश में आए हैं। इसलिए कोई भी जांच को प्रभावित नहीं कर पाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, हम किसी को नहीं बख्शेंगे।

11:24 (IST) 22 Mar 2025
सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों ने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया

राज्य के दौरे पर आये सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर में एक राहत शिविर का दौरा किया।

10:40 (IST) 22 Mar 2025
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए करेंगे मार्च- कांग्रेस

राज्य के दर्जे पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा कहते हैं, हमने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम (राज्य के दर्जे की अपनी मांग) को और तेज करेंगे। अपनी राज्य की मांग को दोहराने और भारत सरकार, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को याद दिलाने के लिए हम 24 मार्च से अपनी मांग को और तेज करेंगे। यह सिर्फ एक मार्च होगा, विरोध नहीं। और यह रोजाना 10-15 दिनों तक जारी रहेगा। जहां तक ​​आतंकवाद का सवाल है, पूरा जम्मू देख रहा है कि कैसे आतंकवाद कश्मीर से जम्मू की ओर स्थानांतरित हो गया है। ऐसा कोई जिला नहीं है जहां कोई घटना न हुई हो। यह एक कहानी जो उन्होंने (केंद्रीय गृह मंत्री ने) तैयार की है, वह सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए है।

10:38 (IST) 22 Mar 2025
सीएम नायडू ने परिसीमन बैठक में विपक्षी नेताओं का स्वागत किया

तमिलनाडु के चेन्नई में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने परिसीमन पर बैठक में भाग लेने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेताओं को बधाई दी।

09:48 (IST) 22 Mar 2025
तमिलनाडु में परिसीमन पर विपक्ष की बैठक के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

तमिलनाडु के चेन्नई में भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन द्वारा बुलाई गई परिसीमन पर पहली संयुक्त समिति की बैठक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

09:46 (IST) 22 Mar 2025
आज आतंकवादियों के लिए स्थानीय भर्ती नहीं हो पा रही है-BJP

कल राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन पर जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, यह पूरे देश में, जम्मू-कश्मीर में लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है। यह आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का परिणाम है, खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, और आतंकवाद के पीछे के ढांचे पर चोट की वजह से आज आतंकवादियों के लिए स्थानीय भर्ती नहीं हो पा रही है, सड़कों पर पत्थरबाज नहीं हैं और पर्यटक खुलेआम घूम रहे हैं। शांति है और किसी को कोई डर नहीं है। इसमें समय लगेगा लेकिन यह और भी बेहतर होगा। यहां कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, मैं कहना चाहूंगा कि यहां एक 'कर्मचारी जिहाद' भी चल रहा था। वे जिस भी क्षेत्र में थे, वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे थे। कई व्यापारी और कर्मचारी इसमें शामिल थे।

09:02 (IST) 22 Mar 2025
बिहार में सीएम नीतीश पर आरजेडी का एक ओर पोस्टर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

07:49 (IST) 22 Mar 2025
पुणे के गोदाम में लगी आग

महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार रात को पेठ इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

07:03 (IST) 22 Mar 2025
अपर्याप्त जानकारी के आधार पर टिप्पणी करना अनुचित

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ कथित प्रतिकूल रिपोर्ट के बाद उन्हें इलाहाबाद में उनके पैतृक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश करने वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम पर वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा, मुझे लगता है कि अपर्याप्त जानकारी के आधार पर टिप्पणी करना अनुचित है। इसलिए, मैं आयोग से अनुरोध करना पसंद करूंगी कि वह पारदर्शी हो और इस विशेष घटना से संबंधित जानकारी प्रकाशित करे। विशेष रूप से, जिन परिस्थितियों में धन बरामद किया गया, मुझे लगता है कि इस जानकारी को सार्वजनिक किया जाना चाहिए क्योंकि हर किसी को अपनी बात सार्वजनिक डोमेन में रखने का अधिकार है। और अब हमारे पास केवल अटकलें हैं। बेशक, कानून यह है कि एक न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोजन से मुक्त नहीं है। एकमात्र रास्ता यह है कि आपको भारत के मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी की आवश्यकता है।

07:00 (IST) 22 Mar 2025
डिब्रूगढ़ में बनेगा नया विधानसभा भवन

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, नए असम विधानसभा परिसर पर काम 2025 के अंत तक शुरू होने वाला है। हम डिब्रूगढ़ के खोए हुए गौरव को पुनः प्राप्त करेंगे और शहर को असम की आधुनिक दूसरी राजधानी के रूप में बदल देंगे।

#watch | Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "Work on the new Assam Assembly Complex is scheduled to begin by the end of 2025. We will reclaim the lost glory of Dibrugarh and transform the city as a modern second capital of Assam." pic.twitter.com/Le0iYTVZRf— ANI (@ANI) March 22, 2025
06:59 (IST) 22 Mar 2025
मणिपुर के राहत कैंपों का दौरा करेगा सुप्रीम कोर्ट के जजों का डेलिगेशन

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी आर गवई समेत 6 जजों का डेलिगेशन आज मणिपुर का दौरा करेगा। जजों का डेलिगेशन चुराचांदपुर समेत कई जिलों के राहत कैंपों का दौरा करेगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 22, 2025 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें