नमस्कार, आज शनिवार 22 मार्च का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों का मणिपुर दौरा है। जस्टिस बी आर गवई समेत 6 जजों का डेलिगेशन मणिपुर जाएगा। सभी जज चुराचांदपुर और विष्णुपुर में रिलीफ कैंप्स का दौरा करेंगे। आईपीएल 2025 की आज से शुरुआत हो जाएगी। पहला मैच बेंगलुरु और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। 25 मई तक चलने वाली इस लीग में 10 टीमें हिस्सा लेगी। इस दौरान फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। कल की बड़ी खबर आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की रही। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
न्यू मैक्सिको के लास क्रूसेस में पार्क में गोलीबारी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई है और गोलीबारी में घायल 14 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।
ED के दिल्ली जोनल कार्यालय ने मेसर्स PACL और अन्य के मामले में 21 मार्च 2025 को PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत दिवंगत निर्मल सिंह भंगू के दामाद हरसतिंदर पाल सिंह हेयर को गिरफ्तार किया है। PMLA कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने सीबीआई, बीएसएफसी, नई दिल्ली द्वारा आईपीसी, 1860 की धारा 120-बी और 420 के तहत मेसर्स पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, मेसर्स पीजीएफ लिमिटेड, निर्मल सिंह भंगू और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।
उन पर आरोप है कि निवेशकों को धोखा देने के लिए निवेश योजनाओं के संचालन में शामिल थे। इन योजनाओं के माध्यम से पीएसीएल और इसके निदेशकों ने निवेशकों को लगभग 48,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
केंद्र सरकार ने प्याज 1 अप्रैल 2025 से प्याज निर्यात पर 20% शुल्क लेने का फैसला किया है।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हम हिंदू मुस्लिम नहीं करते। चुनाव का माहौल है इसलिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। जब कांग्रेस संघर्ष के लिए निकली तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। बीजेपी ने हमेशा नफरत की राजनीति की है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि धर्म की नहीं, विकास की राजनीति करें। "
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक ट्रेन में आग लगने की खबर है। धुआं फैलते ही यात्री इधर-उधर भागते दिखाई दिए। रेलवे की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पटियाला के चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित कर दिया गया है। चारों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच करेगा।
आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विजलेंस जांच शुरू हो गई है। सतर्कता अनुभाग ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिखकर विधायक, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है।
यूपी के बरेली के मीरगंज इलाके में एक ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई है जिसमें 6 मजदूर दब गए। शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब मीरगंज इलाके में यह हादसा हुआ है। अपडेट के मुताबिक, 5 मजदूरों को जिंदा निकाल लिया गया है जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर हंगामा कर रही थी, जिसके बाद हाईवे पर जाम लगाने की भी कोशिश हुई लेकिन पुलिस ने भीड़ को समझा- बुझाकर शांत कराया।
राजस्थान के भीलवाड़ा में चंदा इक्कठा करने आए बाहरी मदरसा टीचर के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद माहौल खराब हो गया है। घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांगानेर की है। संदिग्ध लगने पर मदरसा टीचर की पहचान पूछने के बाद माहौल बिगड़ गया और फिर मारपीट शुरू हो गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन द्वारा मानहानि शिकायत में दायर पुनरीक्षण पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को नोटिस जारी किया। जैन ने बांसुरी स्वराज के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी के संबंध में एक टीवी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में बांसुरी स्वराज द्वारा दिए गए बयान से संबंधित है।
कुरुक्षेत्र में फायरिंग की घटना पर एसीपी मंदीप सिंह ने कहा, सुबह करीब 9.30 बजे दो गुटों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्थरबाजी हुई। एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग भी की। एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी है, वह अब खतरे से बाहर है। दूसरे व्यक्ति के सिर पर पत्थर लगा है, उसकी हालत भी स्थिर है। स्थिति अब नियंत्रण में है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
#watch | Kurukshetra, Haryana: One a firing incident, ACP Mandeep Singh says, "At around 9.30 am, a quarrel broke out between two groups, which resulted in stone-pelting. One person also fired two rounds. One person was shot in the thigh, he is out of danger now... Another person… pic.twitter.com/GXLM7MXd2s
— ANI (@ANI) March 22, 2025
दिल्ली परिसीमन विवाद पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, नए सिरे से जनगणना के बिना परिसीमन नहीं किया जा सकता। अटल बिहारी बाजपेयी ने संविधान में संशोधन करके कहा था कि 2026 के बाद पहली जनगणना पूरी होने तक परिसीमन स्थगित रहेगा, जिसका मतलब है 2031। यह 2002 में उनका संविधान संशोधन था। इसलिए, परिसीमन को 1971 की जनसंख्या के स्तर पर स्थिर रखा गया। जनगणना कब होगी? चार साल बीत चुके हैं। जनगणना कब होगी? आपको महिला आरक्षण और लोकसभा सीटों के वितरण के लिए परिसीमन की आवश्यकता है। आप परिवार नियोजन में सफलता के लिए राज्यों को दंडित नहीं कर सकते। ऐसे कई राज्य हैं जो सीटें खो देंगे। अगर हम 2025 की अनुमानित जनसंख्या लें तो कई राज्य अपना प्रतिनिधित्व खो देंगे।
#watch | Delhi: On delimitation row, Congress MP Jairam Ramesh says, "Delimitation cannot be done without a fresh census. Atal Bihari Bajpai amended the Constitution to say that the delimitation will be postponed till we complete the first census after 2026, which means 2031.… pic.twitter.com/cJ5BfHC3QK
— ANI (@ANI) March 22, 2025
पटियाला में पंजाब पुलिस कर्मियों द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर कथित रूप से हमला किए जाने पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, हमने एक एसआईटी गठित की है। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने उन सभी आरोपियों का तबादला कर दिया है जिनके नाम प्रकाश में आए हैं। इसलिए कोई भी जांच को प्रभावित नहीं कर पाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, हम किसी को नहीं बख्शेंगे।
#watch | Chandigarh: On Colonel Pushpinder Singh Bath allegedly assaulted by Punjab Police personnel in Patiala, Punjab Minister Harpal Singh Cheema says, "...We have formed an SIT. Action will be taken against those who are guilty. We have transferred all the accused whose names… pic.twitter.com/SryvhBTrHt
— ANI (@ANI) March 22, 2025
राज्य के दौरे पर आये सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर में एक राहत शिविर का दौरा किया।
#watch | Manipur: The delegation of Supreme Court Judges that is visiting the state, visits a relief camp in Churachandpur. pic.twitter.com/eDksTuYN3O
— ANI (@ANI) March 22, 2025
राज्य के दर्जे पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा कहते हैं, हमने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम (राज्य के दर्जे की अपनी मांग) को और तेज करेंगे। अपनी राज्य की मांग को दोहराने और भारत सरकार, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को याद दिलाने के लिए हम 24 मार्च से अपनी मांग को और तेज करेंगे। यह सिर्फ एक मार्च होगा, विरोध नहीं। और यह रोजाना 10-15 दिनों तक जारी रहेगा। जहां तक आतंकवाद का सवाल है, पूरा जम्मू देख रहा है कि कैसे आतंकवाद कश्मीर से जम्मू की ओर स्थानांतरित हो गया है। ऐसा कोई जिला नहीं है जहां कोई घटना न हुई हो। यह एक कहानी जो उन्होंने (केंद्रीय गृह मंत्री ने) तैयार की है, वह सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए है।
#watch | Jammu | On statehood, J&K Congress President Tariq Hameed Karra says, "... We have said that we would intensify (our demand for statehood) if needed... To reiterate our statehood demand and to remind the government of India, the PM and the Home Minister, we will… pic.twitter.com/a6ajnWb1No
— ANI (@ANI) March 22, 2025
तमिलनाडु के चेन्नई में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने परिसीमन पर बैठक में भाग लेने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेताओं को बधाई दी।
#watch | Chennai: Tamil Nadu CM MK Stalin felicitates CMs of states as well as leaders from various parties who are attending the meeting on delimitation. (Video Source: Tamil Nadu DIPR) pic.twitter.com/WzBReRxKaK
— ANI (@ANI) March 22, 2025
तमिलनाडु के चेन्नई में भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन द्वारा बुलाई गई परिसीमन पर पहली संयुक्त समिति की बैठक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Chennai, Tamil Nadu: BJP leader Tamilisai Soundarajan holds protests against the First Joint Committee meeting on Delimitation called by TN CM MK Stalin https://t.co/uqOVtTxLDI pic.twitter.com/NGDevXrsns
— ANI (@ANI) March 22, 2025
कल राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन पर जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, यह पूरे देश में, जम्मू-कश्मीर में लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है। यह आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों का परिणाम है, खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, और आतंकवाद के पीछे के ढांचे पर चोट की वजह से आज आतंकवादियों के लिए स्थानीय भर्ती नहीं हो पा रही है, सड़कों पर पत्थरबाज नहीं हैं और पर्यटक खुलेआम घूम रहे हैं। शांति है और किसी को कोई डर नहीं है। इसमें समय लगेगा लेकिन यह और भी बेहतर होगा। यहां कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, मैं कहना चाहूंगा कि यहां एक 'कर्मचारी जिहाद' भी चल रहा था। वे जिस भी क्षेत्र में थे, वे आतंकवाद का समर्थन कर रहे थे। कई व्यापारी और कर्मचारी इसमें शामिल थे।
#watch | Jammu: On Union HM Amit Shah's address in Rajya Sabha yesterday, J&K LoP Sunil Sharma says, "This is being felt by the people across the country, across J&K. This is a result of steps taken against terrorism, especially after the abrogation of Article 370, and the… pic.twitter.com/CJJtlvNh6D
— ANI (@ANI) March 22, 2025
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।
#watch | Bihar: A new poster comes up in front of the residence of former Chief Minister and RJD leader Rabri Devi, targeting CM Nitish Kumar. The poster reads 'Nayak nahi khalnayak hoon main' (not a hero, I am a villain), accusing him of insulting women and disrespecting… pic.twitter.com/9aX0cj7EH8
— ANI (@ANI) March 22, 2025
महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार रात को पेठ इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#watch | Maharashtra: A fire broke out last night in a godown located in the Shukrawar Peth area of Pune. The fire department promptly responded and brought the fire under control. No injuries or casualties were reported.(Video Source: Pune Fire Department) pic.twitter.com/SU6GR3tox0
— ANI (@ANI) March 22, 2025
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ कथित प्रतिकूल रिपोर्ट के बाद उन्हें इलाहाबाद में उनके पैतृक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश करने वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम पर वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा, मुझे लगता है कि अपर्याप्त जानकारी के आधार पर टिप्पणी करना अनुचित है। इसलिए, मैं आयोग से अनुरोध करना पसंद करूंगी कि वह पारदर्शी हो और इस विशेष घटना से संबंधित जानकारी प्रकाशित करे। विशेष रूप से, जिन परिस्थितियों में धन बरामद किया गया, मुझे लगता है कि इस जानकारी को सार्वजनिक किया जाना चाहिए क्योंकि हर किसी को अपनी बात सार्वजनिक डोमेन में रखने का अधिकार है। और अब हमारे पास केवल अटकलें हैं। बेशक, कानून यह है कि एक न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोजन से मुक्त नहीं है। एकमात्र रास्ता यह है कि आपको भारत के मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी की आवश्यकता है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, नए असम विधानसभा परिसर पर काम 2025 के अंत तक शुरू होने वाला है। हम डिब्रूगढ़ के खोए हुए गौरव को पुनः प्राप्त करेंगे और शहर को असम की आधुनिक दूसरी राजधानी के रूप में बदल देंगे।
#watch | Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "Work on the new Assam Assembly Complex is scheduled to begin by the end of 2025. We will reclaim the lost glory of Dibrugarh and transform the city as a modern second capital of Assam." pic.twitter.com/Le0iYTVZRf— ANI (@ANI) March 22, 2025
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी आर गवई समेत 6 जजों का डेलिगेशन आज मणिपुर का दौरा करेगा। जजों का डेलिगेशन चुराचांदपुर समेत कई जिलों के राहत कैंपों का दौरा करेगा।