---विज्ञापन---

देश
live

Breaking News: सरकार पहलगाम पीड़ितों को दे शहीदों का दर्जा- राहुल गांधी

पीएम मोदी आज आंध्रप्रदेश, केरल और तमिलनाडु के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा वे मुंबई में ऑडियो वीडियो विजुअल कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 25 देशों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 1, 2025 12:26
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज गुरुवार 1 मई का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की खबर की शुरुआत करते है कल की बड़ी खबर से। पहलगाम हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान की रही। वहीं पीएम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त फैसला लेते हुए भारतीय एयरस्पेस को पाकिस्तान की उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे गठन हुआ है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इसका चेयरमैन बनाया गया है। वहीं पीएम मोदी आज से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे। दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

13:12 (IST) 1 May 2025
पीएम बिना डेडलाइन के हेडलाइन देने में माहिर- कांग्रेस

जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश कहते हैं, जैसा कि राहुल गांधी ने कल कहा, 'हेडलाइन तो दे दिया, लेकिन डेडलाइन कहां है? हमारे पीएम बिना डेडलाइन के हेडलाइन देने में माहिर हैं। 2025-26 में गृह मंत्रालय में जनगणना आयुक्त कार्यालय, जिसे जाति जनगणना कराने की जिम्मेदारी दी गई है, को बजट में 575 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। लेकिन 24 दिसंबर 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय जनगणना के लिए 8254 करोड़ रुपये की जरूरत है... तो, उद्देश्य और मंशा क्या है? केवल एक हेडलाइन?

12:31 (IST) 1 May 2025
जातीय जनगणना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का दूध से स्वागत किया

हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले का जश्न मनाते हुए लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सीएम रेवंत रेड्डी के पोस्टर पर दूध डाला।

11:20 (IST) 1 May 2025
जाति जनगणना का हम इसका स्वागत करते हैं- एमडीएमके

जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर एमडीएमके संस्थापक वाइको ने कहा, जाति जनगणना होनी चाहिए। यह 2021 में होनी चाहिए थी। चार साल बीत गए, अब केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है, इसलिए हम इसका स्वागत करते हैं।

11:18 (IST) 1 May 2025
जाति जनगणना पर हम बहुत खुश- केसी वेणुगोपाल

जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "आखिरकार वे (केंद्र सरकार) इस बात पर सहमत हुए कि जाति जनगणना देश की जरूरत है और समय की मांग है। पिछले 3-4 सालों से, (लोकसभा) एलओपी राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की वकालत कर रहे हैं और इस देश के लोगों के वास्तविक मुद्दों को उठा रहे हैं। जब भी वह ऐसा करते हैं, तो बीजेपी उन पर बहुत बुरे तरीके से हमला करती है। हमारे पीएम ने कहा था कि इस देश में केवल 4 जातियां हैं, फिर जाति सर्वेक्षण की क्या जरूरत है? हम बहुत खुश हैं।

10:45 (IST) 1 May 2025
केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू

2025 केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सोनप्रयाग से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हो गई हैं।

#watch | Uttarakhand | Helicopter services for the 2025 Shri Kedarnath Dham yatra have started from Sonprayag pic.twitter.com/A7XCy4uBRW— ANI (@ANI) May 1, 2025
10:44 (IST) 1 May 2025
मजदूर दिवस पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, जब कोई श्रमिक अपने गृहनगर से दिल्ली आता है, तो वह ढेर सारी उम्मीदें लेकर आता है। वह दिल्ली की व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और विकास का हिस्सा बन जाता है। आज मजदूर दिवस पर मैं दिल्ली के अपने सभी श्रमिक भाइयों और बहनों से कहना चाहती हूं कि सरकार आपके कल्याण और सुविधाओं के लिए हमेशा खड़ी है हमारी श्रमिक बहनों के लिए यह चिंता का विषय है कि वे अपने बच्चों को छोड़कर कहां रोजगार के लिए जाएं, इसलिए हम दिल्ली में 500 क्रेच रूम खोलेंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे श्रमिक भाई-बहन आयुष्मान योजना के तहत तुरंत पंजीकृत हों और उन्हें इसका लाभ मिले। बेहतर सुविधाओं के लिए पूरी दिल्ली में 3000 वाटर कूलर लगाने का काम चल रहा है। हमने मजदूर दिवस से पहले ही मूल वेतन में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

10:07 (IST) 1 May 2025
वेव्स समिट में हिस्सा लेने के लिए कन्वेंशन सेंटर पहुंची अभिनेत्रियां

अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निमरत कौर WAVES 2025 - विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं।

10:05 (IST) 1 May 2025
अजमेर की होटल में भीषण आग लगी, 5 लोगों को बचाया गया

अजमेर के डिग्गी बाजार में होटल नाज़ में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई है। एक बच्चे समेत पांच लोगों को बचा लिया गया है।

09:17 (IST) 1 May 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला श्रमिकों से बातचीत की

करोल बाग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजदूर दिवस के अवसर पर महिला श्रमिकों को बधाई दी और उनसे बातचीत की। उनके साथ दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी थीं।

09:16 (IST) 1 May 2025
एमके स्टालिन ने पेरियार को लेकर कही ये बात

1 मई को मज़दूर दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, मैं दुनिया भर के सभी मज़दूरों को इस मई दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ, जहां मज़दूरों ने अपने अधिकार वापस पाए। समाज सुधारक थानाथी पेरियार ने द्रविड़ों को गर्व से 'मज़दूर' कहा था। 1932 में थानाथी पेरियार ने कम्युनिस्टों के बयान का तमिल में अनुवाद किया था। जब वे रूस से वापस आए, तो उन्होंने कहा कि सभी को 'थोझारगल' (कॉमरेड) कहा जाना चाहिए।

08:35 (IST) 1 May 2025
राम मंदिर में राम दरबार का निर्माण जोरों पर

अयोध्या में राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार का निर्माण जोरों पर चल रहा है; राम दरबार का पहला सोने का दरवाजा लगाया जा रहा है।

08:33 (IST) 1 May 2025
मुझे मेरे बच्चों के साथ पाकिस्तान जाने दिया जाए- भारतीय पासपोर्ट धारक

कराची में रहने वाले एक भारतीय पासपोर्ट धारक, जिसका परिवार और बच्चे हैं, आज पाकिस्तान लौटना चाहते हैं। वे कहते हैं, इस हमले को अंजाम देने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। लेकिन इसमें हमारा क्या दोष है? हमारे परिवारों को क्यों अलग किया जा रहा है? सीमा पार के परिवारों के साथ जो हो रहा है, उसके बारे में कौन बात करेगा? मैं सरकार से अपील करता हूँ कि मुझे मेरे बच्चों के साथ पाकिस्तान जाने दिया जाए। मैं आधी पाकिस्तानी नागरिक हूँ। मैंने कल ही पाकिस्तानी वीज़ा प्राप्त किया है।

06:54 (IST) 1 May 2025
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

भारतीय सेना ने बताया कि 30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 01, 2025 06:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें