भाजपा नेता सीपी जोशी ने कहा कि गृह मंत्री ने जो कहा वो बिलकुल सच है, जहां राज्य सरकार ही इस तरह का काम करेगी, वो जमीन नहीं देगी बाकी जगह पर सरकार ने बाड़बंदी करा दी। यहां पर भी सीमाबंदी करने की जरूरत है सरकार इस पर सहयोग करे। जो घुसपैठिए आ रहे हैं उन्हें संरक्षण कौन दे रहा है उनका राशन कार्ड कौन बना रहा है तो आज गृह मंत्री ने ये सारी बातें सामने रखीं। अगर उनको थोड़ी बहुत भी शर्म है तो उन्हें तुरंत सरकार की मदद करनी चाहिए ताकि जल्द ही इन घुसपैठियों को रोका जा सके और गृह मंत्री ने जो निर्देश दिए हैं उन पर अमल किया जाना चाहिए।
नमस्कार, आज गुरुवार 27 मार्च का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। महाराष्ट्र विधान परिषद् की 5 सीटों पर उपचुनाव होंगे। विधानसभा में जीत के बाद ये सीटें खाली हुई थीं। कल की एक बड़ी खबर सियासत से जुड़ी रही। राणा सांगा को गद्दार कहने से गुस्साए करणी सेना के के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला कर दिया। वहीं एक खबर पीएफ धारियों से जुड़ी रही। अब यूपीआई और एटीएम के जरिए भी पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है। इसकी शुरुआत मई के अंत या जून से होगी। पैसे निकालने की लिमिट 1 लाख रुपये रहेगी। फिलहाल ईपीएफओ मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम करना होगा। सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
हरियाणा सरकार द्वारा 31 मार्च को ईद-उल-फितर के लिए राजपत्रित अवकाश की जगह प्रतिबंधित अवकाश (अनुसूची-II) घोषित करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैंने सदन में भी कहा है कि इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह पहली बार है कि वित्तीय वर्ष के अंत में लगातार 3 छुट्टियां आ गई हैं। वित्तीय वर्ष के अंत में कई तरह के लेनदेन होते हैं, इसलिए हमने इसे (ईद-उल-फितर को) प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है। अगर कोई छुट्टी लेना चाहता है तो उस पर कोई पाबंदी नहीं है। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एमसीडी, एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
#watch दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एमसीडी, एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/130fMxnrWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
संसद बजट सत्र 2025 पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब तक पीठासीन व्यक्ति दलगत राजनीति से ऊपर नहीं होगा और वो दोनों पक्षों को सामान महत्व नहीं देगा तो संसद कभी शांतिपूर्वक नहीं चल पाएगी।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज भी आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है, मुठभेड़ जारी है, हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं तो कश्मीर की स्थिति सामान्य तो नहीं है लेकिन उन्हें दबाया जा रहा है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम जानते थे कि वे (विपक्ष) हमारा सामना करने में सक्षम नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके मन में यहां के गरीब लोगों के प्रति कोई भावना है। वे केवल सत्ता की राजनीति में विश्वास करते हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि CBI घर से चली गई है। प्रधानमंत्री का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है, इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री के भाषण का 'कंटेंट' तैयार किया जा रहा है।
CBI घर से चली गई है.प्रधानमंत्री जी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है.इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का “कंटेंट” तैयार किया जा रहा है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नवंबर 2024 में हुई हिंसा में शाही जामा मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली को गिरफ्तार किया गया है। जफर अली ने अदालत में जमानत की याचिका दाखिल की थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब उनकी बेल पर अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी।
दिल्ली HC कोर्ट के जज कैश कांड मामले में दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग ने गवाही दी। इनका बयान पैनल कमेटी के सामने दिल्ली हरियाणा हाउस में रिकॉर्ड किया गया।
करणी सेना द्वारा रामजीलाल सुमन के घर पर तोड़फोड़ की घटना के बाद आज सपा सांसद रामगोपाल यादव रामजीलाल के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। वर्मा ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पेश करने पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा, वक्फ संशोधन विधेयक में सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि इसमें लोगों के मौलिक अधिकार शामिल होंगे। वे (विपक्ष) सिर्फ राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रहे हैं।
#watch | Delhi | On TN CM MK Stalin moving resolution against the Waqf Amendment Bill, Former Karnataka CM and BJP MP Basavaraj Bommai says, "Efforts will be made (in the Waqf Amendment Bill) to take everyone along because the fundamental rights of the people will be involved in… pic.twitter.com/ksostaodVd
— ANI (@ANI) March 27, 2025
ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता रूपादित्य महापात्रा ने कहा कि यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इनके शासन में कितनी ही महिलाएं बलात्कार और हमले की शिकार हुई हैं। हमारा सवाल महिला सुरक्षा के बारे में था और सरकार इसके लिए क्या कर रही है? जब हमने सदन में यह सवाल पूछा तो हमारे विधायकों को निलंबित कर दिया गया। हम विधानसभा में प्रवेश करेंगे, वे हमें रोक नहीं पाएंगे।
#watch | Bhubaneswar, Odisha: Rupaditaya Mahapatra, Congress worker, says, " ...Here women are not safe, during their regime, so many women have become victims of rape and assault...our question was regarding women safety and what is the govt doing for it? When we asked this… https://t.co/YuI1Aa55Lf pic.twitter.com/o07iiYke94
— ANI (@ANI) March 27, 2025
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ठीक है, यह एक पहला कदम है, और हम इसके उद्घाटन के लिए यहां हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे में सकारात्मक होना चाहिए। सभी ने जो कुछ भी कर सकते थे, करने की कोशिश की है। जैसा कि आप जानते हैं, कर्नाटक सरकार ने भी घोषणा की है कि वे 100 घर बनाने में भी मदद करेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि यह एक सामूहिक प्रयास है। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के पुलपल्ली में नए ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगी।
#watch | Pulpally, Wayanad | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Well, it's a first step, and we are here for that inauguration, so I think we should all be positive about it. Everybody has made an effort to try to do whatever they could. As you know, the Karnataka… pic.twitter.com/fMObmzG4ZS
— ANI (@ANI) March 27, 2025
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, यह वही आतिशी हैं जिन्होंने रिपोर्ट होने के बावजूद विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं की। वह हमसे सवाल कर रही हैं? हमारी सरकार विधानसभा में सीएजी की सभी रिपोर्ट पेश करेगी और आप को बेनकाब करेगी।
#watch | Delhi | On LoP Delhi Assembly Atishi's statement, BJP MP Praveen Khandelwal says, "This is the same Atishi who didn't table the CAG report in the assembly despite possessing the report. She is questioning us? Our government will table all CAG reports in the assembly and… pic.twitter.com/EyJWDmy6Ni
— ANI (@ANI) March 27, 2025
रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। एसपी सिटी-रांची राज कुमार मेहता ने कहा, "हम सामान्य स्थिति बहाल करने और यहां दुकानें खोलने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि 'बंद' लागू करना संवैधानिक अधिकार नहीं है।
#watch | Jharkhand | BJP leaders hold protest against the murder of BJP leader Anil Tiger in Ranchi, put under preventive detention by policeSP City-Ranchi Raj Kumar Mehta says," We are trying to restore normalcy and open the shops here as implementing a 'Bandh' is not a… pic.twitter.com/pAZc8uUXyv
— ANI (@ANI) March 27, 2025
दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दे पर हमारी पार्टी के विधायकों ने उठाने चाहे, तो अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उन पर चर्चा वर्जित कर दी है। अगर दिल्ली में बलात्कार होंगे, गोलियां चलेंगी, गैंग वाॅर होगी तो विधानसभा में उस पर चर्चा भी नहीं होगी। क्या बीजेपी वाले डबल इंजन सरकार की नाकामी छुपाना चाहते हैं?
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में पटना में 6-7 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। रिश्वतखोरी के आरोप में सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए जा रहे हैं और उन्हें जब्त किया जा रहा है। जांच जारी है।
तेलंगाना के हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी ने तेलंगाना विधान परिषद के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें दावा किया गया कि राज्य सरकार ने ऋण माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया है।
#watch | Hyderabad, Telangana: BRS MLCs stage a protest outside Telangana Legislative Council carrying posters against the state govt, claiming that state govt has cheated farmers in the name of loan waiver. pic.twitter.com/9ue4o9rj7g
— ANI (@ANI) March 27, 2025
दिल्ली के बवाना में 2 सगे भाइयों की नहर में डूबकर मौत हो गई। दोनों भाई रोहित (13) और मोहित (9) के डूबने की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीमें बचाने के लिए नहर में उतरी लेकिन दोनों भाइयों को काफी देर तलाश करने के बाद मृत हालत में बाहर निकाला गया। दोनों बवाना इलाके के ही रहने वाले थे
कठुआ जिले में आतंकियों आंतकियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू। सुरक्षा बलों ने 4 से 5 आतंकियों को घेरा। राज बाग से बिलावर के बीच जंगल में चल रही है मुठभेड़।
रांची में भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया है, क्योंकि एनडीए नेताओं ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, अपराधियों को पकड़ने के बजाय, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे राजनीतिक नेताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है।
#watch | Ranchi, Jharkhand: BJP leader Pratul Shahdeo taken under preventive detention by Police as NDA leaders have called for a protest against the murder of BJP leader Anil Tiger.He says, " Instead of catching criminals, political leaders who were protesting peacefully are… pic.twitter.com/gBw59eIMgN
— ANI (@ANI) March 27, 2025
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा, "उनकी हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और इस कठिन समय में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले। लेकिन, इस कठिन समय में भी राजनीति करना समझ से परे है। हमें रांची पुलिस को उनकी तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए धन्यवाद देना चाहिए। यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। (एनडीए द्वारा) राजनीति क्यों की जा रही है? हमने आपका शासन देखा है, हमने आपके शासन के दौरान अपने कई नेताओं को खो दिया है। अब वे विपक्ष में हैं तो कुछ भी बोल रहे हैं।
#watch | Ranchi, Jharkhand: On the murder of BJP leader Anil Tiger, JMM leader Manoj Pandey says, " His murder is unfortunate and in this tough time, may his family get the strength to bear the loss. But, during these tough times also, playing politics is beyond understanding. We… pic.twitter.com/tEWxk8O6lh
— ANI (@ANI) March 27, 2025
एएनआई के साथ साक्षात्कार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीन भाषा विवाद और परिसीमन पर की गई टिप्पणी पर टिप्पणी करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, दो भाषा नीति और निष्पक्ष परिसीमन पर तमिलनाडु की निष्पक्ष और दृढ़ आवाज़ पूरे देश में गूंज रही है और भाजपा स्पष्ट रूप से घबरा गई है। बस उनके नेताओं के साक्षात्कार देखें और अब माननीय योगी आदित्यनाथ हमें नफ़रत पर व्याख्यान देना चाहते हैं? हमें बख्श दें। यह विडंबना नहीं है यह राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी का सबसे काला दौर है। हम किसी भाषा का विरोध नहीं करते हैं हम थोपने और अंधराष्ट्रवाद का विरोध करते हैं। यह वोट के लिए दंगा करने की राजनीति नहीं है। यह सम्मान और न्याय की लड़ाई है।
Commenting on UP CM Yogi Adityanath's remarks on three language row & delimitation made during ANI interview, Tamil Nadu CM MK Stalin says, "Tamil Nadu’s fair and firm voice on Two Language Policy and Fair Delimitation is echoing nationwide—and the BJP is clearly rattled. Just… pic.twitter.com/vGuXhaWtK8
— ANI (@ANI) March 27, 2025
श्रीलंका की जेल से रिहा हुए सात मछुआरे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। चार मछुआरों को 20 फरवरी को और अन्य तीन को 22 फरवरी को सीमा पार से मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
#watch | Chennai, Tamil Nadu | Seven fishermen released from Sri Lanka prison reach Chennai Airport. Four of the fishermen were arrested on 20 February, and the other three on 22 February, allegedly for cross-border fishing. pic.twitter.com/tzsuyKflbN
— ANI (@ANI) March 27, 2025
रामेश्वरम मछुआरा संघ ने बताया कि श्रीलंकाई नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ रहे एक नाव में सवार तमिलनाडु के 11 मछुआरों को पकड़ा और जांच के लिए उन्हें कांगेसंथुरई नौसेना शिविर ले गई।
Tamil Nadu | The Sri Lankan Navy apprehended 11 Tamil Nadu fishermen in one boat fishing in the Bay of Bengal and took them to Kangesanthurai Naval camp for investigation: Rameswaram Fishermen Association
— ANI (@ANI) March 27, 2025
जम्मू से श्रीनगर जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम (SRTC) की बस बनिहाल काजीगुन नवयुग सुरंग के अंदर पलट गई, जिससे कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। कई घायलों को काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
#watch | J&K | A State Road Transport Corporation (SRTC) bus traveling from Jammu to Srinagar overturned inside the Banihal Qazigun Navyug tunnel, leaving at least 12 passengers injured. Several injured have been shifted to Qazigund Hospital. A rescue operation is underway.… pic.twitter.com/dk8zQ2tLbz
— ANI (@ANI) March 27, 2025
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा कहते हैं, पिछले साल थाना नानकमत्ता की सीमा में बाबा तरसेम सिंह की हत्या हुई थी, और मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को कल रात तरनतारन, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था। कुछ दिन पहले, मैंने थाना नानकमत्ता के 12 कर्मियों की एक टीम बनाई और सरबजीत सिंह को कल रात तरनतारन से गिरफ्तार किया। जब उसे उधम सिंह नगर लाया जा रहा था, तो वाहन का टायर फट गया और दुर्घटना हो गई। सरबजीत ने सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार से पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और सरबजीत के दोनों पैरों में गोली लग गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस जवान शुभम सैनी को भी कंधे पर गोली लगी है, दुर्घटना के कारण एसएचओ के सिर पर चोटें आई हैं और सभी का इलाज चल रहा है।
#watch | Uttarakhand | Udham Singh Nagar SSP Manikant Mishra says, "... Last year, in PS Nanakmatta limits, Baba Tarsem Singh was murdered, and the main accused, Sarabjit Singh was arrested last night from Tarn Taran, Punjab. He had a bounty of Rs 2 lakh on him... A few days ago,… pic.twitter.com/LhcLEvLgwc
— ANI (@ANI) March 27, 2025