जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात कठुआ के सान्याल गांव के घने जंगलों में तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां पाकिस्तानी आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। भागते हुए आतंकवादियों द्वारा छोड़ी गई मैगजीन और अन्य सामान जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले के सान्याल के घने जंगलों में पाए गए हैं।
नमस्कार, आज सोमवार 24 मार्च का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर दिल्ली के बजट सत्र से जुड़ी है। आज से शुरू हो रहा बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान तीसरी कैग रिपोर्ट पेश हो सकती है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत में सुनवाई होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर जाएंगी। इस दौरान वे वहां पर विधानसभा को भी संबोधित करेंगी। वहीं जस्टिस यशंवत वर्मा के घर के बाहर एक बार फिर अधजले नोट मिले हैं। सफाई करने वाले कर्मचारी ने बताया कि सफाई करते समय पत्तों के बीच में उन्हें जले हुए 500 रुपये के नोट मिले हैं। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
मुंबई के धारावी इलाके में स्थित, बस डिपो के पास गैस सिलेंडर ट्रक में भीषण आग लगी है। यह आग गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी है। आग इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया हैं।
मुंबई के धारावी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया माना जाता है।।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, किरण रिजिजू,
बीएल संतोष, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, अश्वनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान, जी किशन रेड्डी और समीर उंराव भी मौजूद थे।
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी अजय सेठ को भारत का नया वित्त सचिव नियुक्त किया है। PM मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने अजय सेठ के नाम पर मंजूरी दी है। अजय सेठ 1987 बैच के (कर्नाटक कैडर ) के आईएएस अधिकारी हैं।
शिमला हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के मृतक इंजीनियर मामले पर आज राज्य विधानसभा में कहा, "पूर्व सीएम (जयराम ठाकुर) ने कहा कि विमल नेगी के परिवार के सदस्य सीबीआई जांच चाहते हैं। मुझे बताया गया है कि उनकी (नेगी की) पत्नी ने कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है। उन्होंने जांच के लिए 15 दिन का समय दिया है और 15 दिन बाद वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है। इसलिए, मैं हिमाचल प्रदेश सरकार पर भरोसा करने के लिए उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ काम करती है और जो पारदर्शी हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क से जुड़े अवैध निर्माण की जांच करने पहुंचे हैं।
#watch | Uttar Pradesh: Officials of the PWD Department arrive to inspect and take measurements of the illegal construction linked to Samajwadi Party MP Zia ur Rehman Barq. pic.twitter.com/FkgHwIW9RA— ANI (@ANI) March 24, 2025बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का कई मुस्लिम संगठनों द्वारा कथित तौर पर बहिष्कार किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, इसका विरोध करने वाले राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से जुड़े लोग हैं। वे अपनी राजनीति कर रहे हैं। इफ्तार पार्टी एक इबादत है और इसमें राजनीति नहीं हो सकती। वे सिर्फ राजनीति करना चाहते थे, उन्हें मुसलमानों के कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है।
#watch | Delhi: On several Muslim organisations reportedly boycotting Iftar party hosted by Bihar CM Nitish Kumar, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "Those who opposed it are the ones associated with the Rashtriya Janta Dal and Congress... They are doing their… pic.twitter.com/Kv43qzndCp
— ANI (@ANI) March 24, 2025
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Delhi | NSUI workers hold protest at Jantar Mantar against NEP 2020, UGC draft rules, and paper leaks. pic.twitter.com/5TAWYq8n2F
— ANI (@ANI) March 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 19 आरआर ने अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर अनंतनाग जिले के सुंगालन जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
#watch | Anantnag, J&K: 19 RR, along with J&K Police in Anantnag, busted a hideout in Sungalan Forest of Anantnag district. pic.twitter.com/YHubEFxWko
— ANI (@ANI) March 24, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, अखिलेश यादव सिर्फ सनातन के खिलाफ बोलते हैं। समाजवादी पार्टी के पाप धुलने में कई साल लगेंगे। अखिलेश यादव सनातन संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते। भारत की जनता ने हमेशा उन लोगों को नकारा है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के खिलाफ सवाल उठाए हैं।
#watch | Lucknow, UP | On SP Chief Akhilesh Yadav's statement, UP Dy CM Brajesh Pathak says, "... Akhilesh Yadav only speaks against Sanatan... It will take many years for the sins of the Samajwadi Party to be washed away... Akhilesh Yadav does not know anything about Sanatan… pic.twitter.com/zELfTnhIZZ
— ANI (@ANI) March 24, 2025
फहीम खान के घर बुलडोजर एक्शन पर नागपुर नगर निगम के उप अभियंता सुनील गजभिये ने कहा कि हमें एक शिकायत की जांच करने का आदेश मिला था। हमने उचित जांच की। एमआरटीपी अधिनियम (महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन अधिनियम, 1966) की धारा 53(1) के अनुसार 24 घंटे के लिए नोटिस जारी किया गया था। जैसे ही अवधि पूरी हुई, यह कार्रवाई की गई।
#watch | Nagpur: "...We had the order to investigate into a complaint. We did a proper investigation. As per Sec 53(1) of the MRTP Act (Maharashtra Regional and Town Planning Act, 1966) a notice was issued for 24 hours. As soon as the duration completed, this action was… https://t.co/9eEE1GJsAm pic.twitter.com/6edPdYfegh
— ANI (@ANI) March 24, 2025
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद और शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नहीं है। लोग डर के मारे महाराष्ट्र छोड़ रहे हैं। उद्योग यहां से जा रहे हैं। सरकार आग्रह करती है कि राज्य में शांति होनी चाहिए, लेकिन वे इस तरह की तोड़फोड़ कर रहे हैं। वे महाराष्ट्र को नष्ट करना चाहते हैं।
#watch | Mumbai: On comedian Kunal Kamra row and vandalism by Shiv Sena (Shinde faction) workers, Congress MLA Nana Patole says, "There is no law and order in Maharashtra. People are leaving Maharashtra out of fear. The industries are leaving from here. The government urges that… pic.twitter.com/pxeJcDYCA2
— ANI (@ANI) March 24, 2025
शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Maharashtra | FIR Registered against Shiv Sena Yuva Sena (Shinde faction) General Secretary Rahool Kanal and 19 others for vandalising the Habitat standup comedy set yesterday. FIR registered under various sections of BNS and Maharashtra Police Act.
— ANI (@ANI) March 24, 2025
योगी आदित्यनाथ के यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर 8 साल पूरे होने पर लखनऊ में पोस्टर लगाया गया है।
#watch | Uttar Pradesh: Poster put up in Lucknow as Yogi Adityanath completes 8 years as the Chief Minister of UP pic.twitter.com/QQiXuBNW7C
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2025
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के लिए कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।
मुरजी पटेल ने कहा, "हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए, तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।
#watch | Mumbai: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) MLA Murji Patel lodged an FIR at MIDC police station against comedian Kunal Kamra for his remarks on Maharashtra DCM Eknath Shinde.Murji Patel says, "We have filed an FIR against Kunal Kamra for his comments against our leader… pic.twitter.com/qLXb9bWkUU
— ANI (@ANI) March 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा है। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों ने कल रात सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।
#watch | Kathua, J&K: The Indian Army and J&K Police continue a cordon and search operation in the Saniyal area of Hiranagar. After receiving input regarding the presence of terrorists, a joint operation was launched by J&K Police and troops of Rising Star Corps in the general… https://t.co/8jtzM1ci9o pic.twitter.com/73nMmtDLu4
— ANI (@ANI) March 24, 2025