अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार रात व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने जो बाइडेन से मुलाकात की। हाल ही में चुनाव जीतने के बाद ट्रंप पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। बता दें राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट और कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले थे।
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज बुधवार 13 नवंबर का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर विधानसभा चुनाव से जुड़ी है। आज झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव है। इसके अलावा 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी है। इसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल हैं। कल एक बार फिर महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में उद्धव ठाकरे के लिए हेलीकॉप्टर की चेकिंग हुई। इस पर उद्धव ठाकरे भड़क गए। उन्होंने कहा कि मुझे मोदी का बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना।
उधर प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने यूपीपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने कालिख से मेन गेट पर लूट सेवा आयोग लिख दिया। इसके अलावा संजय श्रीनेत जोकि आयोग के अध्यक्ष है उनकी शव यात्रा भी निकाली। दिनभर की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए बने न्यूज24 के साथ…
उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंची। फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है। आगजनी में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार सोपोर औद्योगिक एस्टेट में भीषण आग लगी है, मौके पर हालत काबू किए जा रहे हैं।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की प्रबंध निदेशक इशा दुहन ने सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल को सस्पेंड कर दिया है। धीरज जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बता दें इस वीडियो में वे कर्मचारियों को उन उपभोक्ताओं के घर में आग लगाने की बात कह रहे थे, जिन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा है।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 'बुलडोजर कार्रवाई' के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है और यह वास्तव में भाजपा सरकार को आईना दिखाने जैसा है, खासकर उत्तर प्रदेश में। देश भर में भाजपा सरकारों द्वारा की जा रही अत्यधिक मनमानी कार्रवाई, चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश, गैरकानूनी है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। आपको दोषियों को दंडित करना चाहिए। लेकिन मनमाने ढंग से घरों को तोड़ना और ज्यादातर समाज को बांटना अनुचित है, बुलडोजर न्याय जैसी कोई चीज नहीं है। संविधान है, कानून का राज है और इस देश में यही चलेगा।
#watch | Kolhapur, Maharashtra: On the Supreme Court's decision regarding 'bulldozer action', Congress leader Supriya Shrinate says, "The Supreme Court has today given its judgment and this is actually showing the mirror as far as the BJP government, especially in Uttar Pradesh… pic.twitter.com/BSxNYtK6Pk
— ANI (@ANI) November 13, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मोदी जी ने देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है। (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह के समय भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं की सूची में ग्यारहवें स्थान पर था, लेकिन मोदी ने देश को पांचवें स्थान पर ला दिया। 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। अघाड़ीवाले (महा विकास अघाड़ी) झूठे वादे करते हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने कहा कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जो पूरे किए जा सकें। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें अपने वादे पूरे नहीं कर सकीं। लेकिन मोदी जी द्वारा किए गए वादे 'पत्थर की लकीर' हैं, हमने घोषणा की थी कि हम राम मंदिर बनाएंगे और बनाया भी।
#watch | Union Home Minister Amit Shah addresses a public rally in Dhule, Maharashtra He says, "Modi ji has made the country prosperous and safer. During (former PM) Manmohan Singh, India was at the eleventh position on the list of world economies but Modi brought the country… pic.twitter.com/a9VdkbcaqL
— ANI (@ANI) November 13, 2024
जम्मू-कश्मीर के रियासी में दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल।
#watch | Jammu and Kashmir: Several people injured in collision between two buses in Reasi pic.twitter.com/7qjKedgfOS
— ANI (@ANI) November 13, 2024
राज्य में 4% मुस्लिम कोटा आरक्षण पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, उन्होंने (मुसलमानों ने) मांग की है। जैसा कि हमने पिछड़े वर्गों, एससी और एसटी को आरक्षण प्रदान किया है, इसलिए उन्होंने भी मांग की है। लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
Mysuru | On 4% Muslim quota reservations in the state, Karnataka CM Siddaramaiah says, "They (Muslims) have made a demand. As we have provided reservations to the backward classes, SCs and STs, so they have also made a demand. But there is no discussion on that." pic.twitter.com/pCR4UHJ7nU
— ANI (@ANI) November 13, 2024
बसपा प्रमुख मायावती ने बुलडोजर एक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा कि आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यूपी और अन्य राज्य सरकारें जनहित और जनकल्याण का सही व सुचारू रूप से प्रबंधन करेंगी। इससे बुलडोजर का आतंक अब जरूर समाप्त होगा।
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दरभंगा में एम्स के सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत प्रमंडल के अलावा पश्चिम बंगाल और कई अन्य स्थानों के लोगों को सुविधा मिलेगी। नेपाल से आने वाले मरीजों को भी इस एम्स में अपेक्षित उपचार मिल सकेगा।
#watch | Darbhanga, Bihar: PM Narendra Modi says, "A big step has been taken towards fulfilling the dream of AIIMS in Darbhanga. The construction of Darbhanga AIIMS will bring a huge change in the health sector of Bihar. It will provide facilities to the people of West Bengal and… pic.twitter.com/F9kRCUxKI8
— ANI (@ANI) November 13, 2024
बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हर व्यक्ति को एम्स दिल्ली जाना पड़ता था। हालांकि, हमारी सरकार ने देश के कई हिस्सों में नए एम्स अस्पताल स्थापित किए। आज, देश में 24 एम्स अस्पताल हैं। हमारी सरकार ने फैसला किया कि कोई भी व्यक्ति अपनी मातृभाषा में चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त कर सकता है और डॉक्टर बन सकता है। एक तरह से, यह कार्य कर्पूरी ठाकुर जी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।
#watch | Darbhanga, Bihar: PM Narendra Modi says, "Earlier, every person suffering from an ailment used to travel to AIIMS Delhi. However, our government established new AIIMS hospitals in many parts of the country. Today, there are 24 AIIMS hospitals in the country....Our… pic.twitter.com/CgsKOg50nH
— ANI (@ANI) November 13, 2024
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रकिया आज पंच पूजा के साथ शुरू हो जाएगी। परंपरा के अनुसार पहले दिन गणेश मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद हो जाएंगे। इसी के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा भी समाप्त हो जाएगी।
उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार सुबह प्रयागराज कानपुर हाईवे पर नोएडा जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने गैस मास्क पहना हुआ है। उन्होंने कहा, दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। आप इसके लिए पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराती थी। अब पंजाब में पराली जलाने के 6000 से अधिक मामले हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी। वे वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए दिवाली, यूपी और हरियाणा को जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन वे इस स्थिति के लिए दिल्ली के आंतरिक कारणों पर चुप रहते हैं। चाहे वह यमुना नदी में प्रदूषण हो या दिल्ली में वायु प्रदूषण, आप इन सबके लिए जिम्मेदार है।
#watch | BJP leader Shehzad Poonawalla wears a gas mask as the pollution level increases in Delhi-NCR.He says, "...Delhi has become a gas chamber. AAP used to blame stubble burning in Punjab for that. Now, more than 6000 cases of stubble burning have happened in Punjab but they… pic.twitter.com/OlavZfWXsh
— ANI (@ANI) November 13, 2024
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
#watch | Delhi | A thick layer of smog engulfs several parts of the national capital as the air quality in the city remains in the 'Very Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).(Drone visuals from Signature Bridge Wazirabad shot at 8:50 am) pic.twitter.com/Tm4g9N7jC8
— ANI (@ANI) November 13, 2024
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, मतदान लोकतंत्र की ताकत है। चुनाव के माध्यम से हम अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं जो बाद में समाज और देश के कल्याण के लिए काम करते हैं। हमें उन सपनों को हासिल करने के लिए काम करना चाहिए जिसके लिए झारखंड का गठन किया गया था। हम उस सपने को हासिल करने से बहुत दूर हैं।
#watch | Ranchi, Jharkhand: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh says "...Voting is the strength of a democracy. Through elections, we choose our representatives who later work for the welfare of society and the country...We should work to achieve the dreams for which Jharkhand… https://t.co/759GT0MXeq pic.twitter.com/g2dwgo3TMi
— ANI (@ANI) November 13, 2024
केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा।
#watch | Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra says, "My expectation is that the people of Wayanad will give me the chance to repay the love and affection they have shown and to work for them and to be their representative. I hope… pic.twitter.com/LYg9Sgg4OE
— ANI (@ANI) November 13, 2024
हरियाणा के अंबाला जिले के कई हिस्सों में धुंध की चादर छाई रही।
#watch | A blanket of smog covered several parts of Haryana's Ambala district. pic.twitter.com/MSlU9sQrQT
— ANI (@ANI) November 13, 2024
झारखंड: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू नेता सरयू राय ने कहा, "23 नवंबर को नतीजे बताएंगे कि क्या होगा. हमें उम्मीद है कि बदलाव होगा और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।
#watch | Jharkhand: NDA candidate from Jamshedpur West assembly seat and JDU leader Saryu Rai says, "Results on November 23 will tell what will happen. We hope that there will be a change and NDA government will be formed in the state..."#jharkhandassemblyelections2024 https://t.co/LKDLz8eqE6 pic.twitter.com/Thrd3qB1AC
— ANI (@ANI) November 13, 2024
सीहोर: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान बुधनी उपचुनाव के लिए सीहोर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए। कार्तिकेय चौहान ने कहा, "मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे मतदान करने के लिए बाहर आएं। झारखंड में भी आज विधानसभा चुनाव है। लोगों को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना वोट डाला है।
#watch | Sehore: Kartikey Chouhan, son of Union Minister Shivraj Singh Chouhan shows his inked finger after casting his vote at a polling station in Sehore for Budhni by-elections. Kartikey Chouhan says "I would like to request everyone to come out and cast their votes. There… pic.twitter.com/FUrPIsYGur
— ANI (@ANI) November 13, 2024
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई रहती है, जबकि शहर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
#watch | Delhi continues to be covered in a blanket of smog in the mornings as the air quality in the city remains in the 'Very Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). (Visuals from the area around Akshardham) pic.twitter.com/GtK3CZlmWe
— ANI (@ANI) November 13, 2024
केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास कहती हैं, वायनाड के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके और जो संसद में उनके मुद्दों को उठा सके और समाधान ढूंढ सके। कांग्रेस इस बार किट, पैसा, शराब, सब कुछ देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि कांग्रेस के लिए एक डर का कारक है कि वे यह चुनाव हारने जा रहे हैं।
#watch | Kerala: BJP candidate from Kerala's Wayanad Lok Sabha constituency, Navya Haridas says, "... People of Wayanad need a person who can work with them at the grassroots level and who can address their issues in Parliament and find solutions. Congress is trying to influence… pic.twitter.com/2TjyrKKiVx
— ANI (@ANI) November 13, 2024
छत्तीसगढ़: रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। भाजपा ने पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है।
#watch | Chhattisgarh: Voting underway for Raipur City South Assembly by-elections BJP has fielded Sunil Kumar Soni, a former MP and mayor, while Congress has fielded Akash Sharma, the president of the Youth Congress state unit. pic.twitter.com/KEDX8M4but
— ANI (@ANI) November 13, 2024
असम: सामगुरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट देने के लिए नागांव के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोग।
#watch | Assam: People queue up at a polling station in Nagaon to vote for the Samaguri Assembly by-polls. pic.twitter.com/XH1fLEZPPu
— ANI (@ANI) November 13, 2024
केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान करने के लिए लोग वायनाड के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हैं।
#watch | Kerala: People queue up at a polling station in Wayanad to vote for the Wayanad Lok Sabha by-polls pic.twitter.com/lBF0ykyJNn
— ANI (@ANI) November 13, 2024
मध्य प्रदेश: श्योपुर जिले की बुधनी विधानसभा में आज हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान। मतदान केंद्र क्रमांक 170 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन विजयपुर में तैयारियां जारी।
#watch | Madhya Pradesh: Voting for the by-election to be held today in the Budhni assembly of Sheopur district. Preparations underway at polling station number 170 Government Higher Secondary School New Building Vijaypur. pic.twitter.com/SopzxUBWBH
— ANI (@ANI) November 13, 2024
10 राज्यों की 31 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। ये उपचुनाव राजस्थान की 7 सीटों, एमपी की 2 सीटों, गुजरात की 1 सीट, कर्नाटक की 3 सीटों, छत्तीसगढ़ की 1 सीट, केरल की 1 लोकसभा और 1 विधानसभा सीट, पं बंगाल की 6 सीटों, मेघालय की 1 सीट, सिक्किम की 2 सीटों और बिहार की 4 सीटों पर हैं।