BJP Presidential Face after JP Nadda Resign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस्तीफा दे सकते है। खबरों की मानें तो जेपी नड्डा मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मोदी सरकार में उन्हें अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं उनका कार्यकाल भी इसी महीने खत्म हो चुका है। ऐसे में बीजेपी नए अध्यक्ष की तलाश में है। इसके लिए कई बड़े चेहरों के नाम सामने आ चुके हैं।
मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बीजेपी के अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं। 70 साल के मनोहर लाल खट्टर ने इस बार फिर से हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। ऐसे में माना जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी अगला अध्यक्ष चुन सकती है।
भाजपा ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, माननीय मोदी जी के विज़न को हर व्यक्ति तक पहुंचाने में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
---विज्ञापन---आज इंद्री विधानसभा में भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता बंधुओं के साथ बैठक में शामिल होकर लोकसभा चुनाव और संगठनात्मक विषयों… pic.twitter.com/38Xwvlgmap
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) June 2, 2024
शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप करते हुए 29 की 29 सीटें जीत ली हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माना जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान पिछले 15 सालों से राज्य के सीएम रहे हैं और इस बार फिर से उन्होंने विदिशा लोकसभा सीट अपने नाम कर ली है। ऐसे में मुमकिन है कि बीजेपी शिवराज को ही अगला अध्यक्ष घोषित कर सकती है।
देश का सौभाग्य है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी तीसरी बार शपथ ले रहे हैं। उनके नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ का संकल्प पूरा होगा और देश विश्वगुरु बनेगा।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/11YqmZmfrn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 9, 2024
अन्य नेताओं के नाम शामिल
हरियाणा और मध्य प्रदेश के दो बड़े चेहरों के अलावा बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। खबरों की मानें तो अध्यक्ष पद के लिए अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी पार्टी की पहली पसंद हो सकते हैं।
At Rashtriya Samar Smarak, paid tributes to our brave soldiers who sacrificed their lives for our nation. Their unwavering courage and selflessness inspire us to uphold the values they fought for. Their sacrifice also motivates us to build a stronger and prosperous India they… pic.twitter.com/G4KyBcuBrr
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2024