भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए भारतीय सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है। यह फैसला सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, जहां अभियान की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और देश भर में फैलाई जा रही गलत सूचनाओं का मुकाबला करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी सरकार की आतंकवाद विरोधी नीति के तहत चलाया गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य को गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी है ।
13 मई से 23 मई तक चलेगी 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के संचालन और समन्वय के लिए डॉ. संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुग सहित अन्य वरिष्ठ नेता जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली सफलता के बाद इसकी कहानी को अब भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच लेकर जाएगी। इसको लेकर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें देशभर में राष्ट्रव्यापी जनअभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकालेंगे भाजपा कार्यकर्ता
भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकालेंगे और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश की सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुंचाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस मुहिम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
क्या है भाजपा का लक्ष्य?
भाजपा का लक्ष्य है कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान के जरिए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को लेकर सरकार की सफलता की जानकारी गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचे। इसके लिए पार्टी दो स्तरों पर प्रचार अभियान चलाएगी। एक ओर मीडिया के जरिए तो दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक स्तर पर नैरेटिव तैयार किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम है बल्कि यह मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की भी बड़ी सफलता के रूप में जनता के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। संभावना ये भी है कि भाजपा के तरफ से जल्दी ही पीएम मोदी का भाजपा मुख्यालय में स्वागत भी किया जाएगा, इसकी भी तैयारी शुरू हो गई है।










