BJP MP Pratap Simha brother Vikram Simha arrested: भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा को पुलिस ने पेड़ों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने वन विभाग की मंजूरी के बिना अपने घर के आस-पास लगे 126 पेड़ों को काटकर उनकी तस्करी की है। पुलिस ने इस मामले में उन पर पहले से ही एफआईआर दर्ज कर रखी थी, जिसके बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रताप सिम्हा संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर चर्चा में आए थे। कथित तौर पर लोकसभा हॉल में जबरन घुसने वाले दोनों आरोपियों को सिम्हा के नाम पर ही विजिटर पास जारी किए गए थे।
विक्रम सिम्हा को बेंगलुरु की सिटी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। हालांकि बाद में उनकी हिरासत राज्य के वन विभाग के अधिकारियों दे दी गई। विक्रम सिम्हा ने जिन पेड़ों को काटा था, वे सरकार के स्वामित्व के थे। बताया जा रहा है कि यह कर्नाटक के हासन जिले में एक गोमला भूमि से काटे गए, जो 12 एकड़ में फैली है। विक्रम सिम्हा कई दिनों से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे थे और इस मामले में पुलिस ने उन पर केस भी दर्ज किया था। उन्होंने सरकार से इस जमीन को कथित तौर पर अदरक उगाने के लिए ली थी लेकिन वह खेती के बजाय वनों की कटाई करने लगे।
Bengaluru, Karnataka: BJP MP from Mysuru-Kodagu Pratap Simha's brother Vikram Simha has been arrested by the forest department from Bengaluru over the allegation of cutting trees in the forest area of Hassan: Forest Department Officials
— ANI (@ANI) December 30, 2023
---विज्ञापन---
कैसे सामने आया मामला
जानकारी के अनुसार, पेड़ों की कथित तस्करी के मामले का खुलासा तब हुआ जब तहसीलदार गांव के दौरे पर थीं। उन्हें इस बारे में पता चला तो अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जहां पर विक्रम सिम्हा पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, वे जमीन सराकारी स्वामित्व वाली है।
ये भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ से इंडिगो के पायलट ने किया यात्रियों का स्वागत, देखें अयोध्या की पहली फ्लाइट का वीडियो
ये भी पढ़ें: मीरा मांझी कौन हैं, जिनके घर पर PM Modi ने ली चाय की चुस्की