Hema Malini Reaction on stampede at Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घटना इतनी बड़ी नहीं थी, इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
ये दुखद घटना थी, लेकिन इतनी बड़ी नहीं थी: हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा कि हम भी कुंभ गए थे। हमने संगम में स्नान किया। ये दुखद घटना थी, लेकिन इतनी बड़ी नहीं थी। सब कुछ मैनेज कर लिया गया था। मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन घटना इतनी बड़ी नहीं थी, जितना बढ़ा-चढ़ाकर इसे दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज जाकर पवित्र स्नान करेंगे। अगर स्थिति मैनेज नहीं होती तो क्या प्रधानमंत्री जाते?
उनसे जब पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि महाकुंभ में सेना लगा देनी चाहिए, तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि उनका तो काम है ऐसा कहना। बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं। इतने लोग आ रहे हैं, इसे मैनेज करना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमलोग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: BJP MP Hema Malini says “…We went to Kumbh, we had a very nice bath. It is right that an incident took place, but it was not a very big incident. I don’t know how big it was. It is being exaggerated…It was very well-managed, and everything was done very… pic.twitter.com/qIuEZ045Um
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 4, 2025
अखिलेश यादव ने आंकड़ों पर उठाए थे सवाल
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए थे। अखिलेश यादव ने कहा कि डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे। लाशें कहां फेंकी गईं, बताया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी। वे घटना को छिपाने में लगे रहे। पुण्य कमाने आए लोग अपनों के शव लेकर गए।
उन्होंने मृतकों का आंकड़ा जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे पाई। बच्चों के आंकड़े तो नदारद हैं। खोया-पाया केंद्रों पर लोग अपनों को खोज रहे हैं। कुंभ का आयोजन कोई पहली बार नहीं हुआ। समय समय पर जिसकी भी सरकारें रही हैं, इसका आयोजन करती रही हैं।
तारिक अनवर ने हेमा मालिनी के बयान पर दिया यह जवाब
महाकुंभ भगदड़ पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “हेमा मालिनी कभी नहीं जान सकतीं कि वास्तव में वहां क्या हुआ था। जब वे वहां गई थीं, तो उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया था। महाकुंभ में हालात इसलिए खराब हो गए क्योंकि पुलिस और प्रशासन दोनों ही वीआईपी के पीछे पड़े थे। उन्हें आम लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था की कोई चिंता नहीं थी। अगर वे कहती हैं कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह पीड़ितों का मजाक उड़ाना है।”
#WATCH | On BJP MP Hema Malini’s statement on the Maha Kumbh Stampede, Congress MP Tariq Anwar says, “Hema Malini can never know what it was really like. When she visited, she was given VIP treatment. Things at Maha Kumbh went downhill because the police and administration were… pic.twitter.com/SnsQGfnIkA
— ANI (@ANI) February 4, 2025
मौनी अमावस्या पर हुई थी 30 लोगों की मौत
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। देर रात करीब दो बजे यहां भगदड़ मच गई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके अलावा 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।