Madhavi Latha, BJP’s Hyderabad candidate : हैदराबाद लोकसभा सीट पर सालों से ओवैसी का परिवार जीतता आया है। कई बार इस सीट को फतह करने की कोशिश की गई लेकिन ओवैसी के परिवार के सामने कोई टिक नहीं पाया। करीब 40 साल से ओवैसी का परिवार इस सीट से जीतकर संसद पहुंचता रहा है। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में अब इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। जानिए कौन हैं असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में हुंकार भरने जा रहीं बीजेपी प्रत्याशी कोम्पेला माधवी लता।
कौन हैं माधवी लता?
कोम्पेला माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। इसके साथ माधवी लता भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसके साथ ही वह हैदराबाद में तमाम सामाजिक कार्यों के साथ ही ट्रस्ट और संस्थाओं के जरिए हेल्थकेयर, शिक्षा के क्षेत्र में काम करती हैं। इसके साथ ही माधवी लता लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह हिंदुत्व के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के लिए जानी जाती हैं।
माधवी लता ने कोटी महिला कॉलेज से पॉलीटिकल साइंस से एमए किया था। हैदराबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहीं माधवी लता ने एक इंटरव्यू दिया, जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। यह इंटरव्यू लगभग हैदराबाद लोकसभा सीट पर ही आधारित था।
Today performed “Pooja” at Brahmasthanam Temple @ Mahindra Hills along with @BJP4Telangana National Exe Member, Former Min. Of Finance & Health Telangana and BJP MP Candidate Shri @Eatala_Rajender garu and others.
---विज्ञापन---Wished Eatala Anna best wishes to win Malkajgiri Parliament. pic.twitter.com/X7gTqbln8G
— Kompella Madhavi Latha (Modi Ka Parivar) (@Kompella_MLatha) April 6, 2024
क्या रहा है हैदराबाद सीट का इतिहास?
1984 से लोकसभा सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है। पहली बार 1984 में सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी इस सीट से चुनाव जीता था। इसके बाद वह कुल 6 बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वह असदुद्दीन ओवैसी पिता थे। साल 2004 में इस सीट से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव लड़ा और तब से वो इस सीट पर जीतते आ रहे हैं। कुल मिलाकर करीब 40 साल से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बीच सभा में फूट-फूट कर क्यों रो पड़े कांग्रेस नेता तारिक अनवर, बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव…
2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से भगवत राव को उम्मीदवार बनाया गया था। इससे पहले सतीश अग्रवाल को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था लेकिन यह पहली बार है, जब ओवैसी के सामने बीजेपी ने किसी महिला को उम्मीदवार बनाया है।