पटना: बिहार में निर्माणाधीन पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में रविवार को कटिहार जिले में एक और पुल ढह गया। कई मजदूर इस हादसे में घायल हो गए। हालांकि राहत इस बात की रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह घटना बिहार के कटिहार जिले के बरारी में उस समय हुई जब सीमेंट कंक्रीट (आरसीसी) के इस पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था। यह पुल केंद्र की मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत डुमर पंचायत के नाटा टोला के पास कोसी नदी पर बन रहा है। इसका उद्देश्य कटिहार समेली और बरारी के दो ब्लॉकों में रहने वाले लोगों को उचित कनेक्टिविटी प्राप्त करने में मदद करना है।
Bihar | Several labourers got injured after an under-construction bridge collapsed in Katihar's Barari yesterday
It's a sad incident. We laid the foundation stone for it 5-6 months ago. It will be probed and those found responsible will not be spared: JDU Barari MLA, Vijay Singh pic.twitter.com/WE18yKysTn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 31, 2022
जांच के आदेश जारी
हादसे में घायल मजदूरों को तत्काल उपचार के लिए पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद जदयू बरराई विधायक विजय सिंह ने एएनआई से हुई चर्चा में आश्वासन दिया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों को उचित दंड दिया जाएगा। सिंह ने जानकारी दी कि पुल की आधारशिला लगभग 5-6 महीने पहले रखी गई थी।
विपक्ष हमलावर
हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए, राजद के पूर्व विधायक, नीरज यादव ने संबंधित विभाग द्वारा काम में लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही यादव ने घटना में दो बाल मजदूरों के फंसे होने का भी दावा किया।
बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाएं
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में पुलों के गिरने की तीन घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने काम की गुणवत्ता और निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही सामग्री पर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले, किशनगंज, सहरसा और भागलपुर जिलों में भी निर्माणाधीन पुल उद्घाटन से ठीक पहले गिर गए थे।