Bharat Ratna to Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। जानकारी के अनुसार घोषणा करने के बाद पीएम ने उनसे बात भी की और उनको इसके लिए बधाई भी दी। पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर भाजपा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आम कार्यकर्ता के रूप में से शुरू किया और देश के उपप्रधानमंत्री पद तक जिम्मकदारी संभालकर देश की सेवा की।
Advani Ji’s decades-long service in public life has been marked by an unwavering commitment to transparency and integrity, setting an exemplary standard in political ethics. He has made unparalleled efforts towards furthering national unity and cultural resurgence. The conferring…
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2024
आदर्शों का राजनीतिक जीवन में पालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा- वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने देश के गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी देश की सेवा की और अपनी पहचान बनाई। उनका कहना था कि उनके मार्गदर्शन से हमेशा हमें देश सेवा और जनसेवा करने की प्रेरणा मिली। आगे पीएम ने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन ने अलग ही अनुकरणीय मानक स्थापित किए हैं, जिनका हम सब अपने राजनीतिक जीवन में पालन करते हैं।
राष्ट्रीय एकता के लिए काम किया
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए अपनी फोटो भी शेयर की। उन्होंने आगे कहा-आडवाणी जी ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए काम किया है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। उन्होंने कहा कि मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अवसर मिला। जानकारी के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर साल 1927 में कराची (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा लाहौर में हुई है। जिसके बाद उन्होंने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।