---विज्ञापन---

Bharat Ratna पर नम हुईं आडवाणी की आंखें, बेटी प्रतिभा ने जताया आभार

Bharat Ratna to Lal Krishna Advani: देश का शीर्ष सम्मान भारत रत्न मिलने से परिवार बेहद खुश। बेटी प्रतिभा आडवाणी ने मां को किया याद।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 3, 2024 15:17
Share :
LK Advani
लालकृष्ण आडवाणी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ

Bharat Ratna to Lal Krishna Advani: भारत रत्न सम्मान मिलने की घोषणा होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनके परिवार ने पीएम मोदी का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जैसे ही भाजपा नेता को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की आडवाणी के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगों का तांता लग गया। इस दौरान आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ नजर आए।

बेटी प्रतिभा आडवाणी ने मां को किया याद

वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ बाहर आए। इस दौरान उनकी आंखे नम थीं, उन्होंने हाथ जोड़कर घर पहुंचे लोगों और मीडिया का अभिवादन किया। वहीं, बेटी प्रतिभा आडवाणी ने पिता को लड्डू खिलाकर उन्हें भारत रत्न सम्मान मिलने की खुशी जताई। मीडिया को दिए बयान में प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि दादा (लालकृष्ण आडवाणी) को देश के शीर्ष पुरस्कार भारत रत्न मिलने से पूरा परिवार बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि आज मां (कमला आडवाणी) की काफी याद आ रही है। बता दें लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का देहांत साल 2016 में हुआ था।

सार्वजनिक जीवन में बड़ा योगदान

मीडिया को दिए बयान में प्रतिभा आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से वह और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है और वह इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं। उनका कहना था कि सार्वजनिक जीवन में उनके पिता का बड़ा योगदान है और सरकार का उन्हें यह सम्मान देना बेहद हर्ष की बात है।

उपप्रधानमंत्री पद तक का सफर

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता से उपप्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया। इसके अलावा उन्होंने पार्टी और भाजपा की सरकार में अलग-अलग कई पदों पर जिम्मेदारी संभाली।

ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

First published on: Feb 03, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें