Bengal Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिवार ने ‘राजनीतिक दुश्मनी’ को लेकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मामला बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले का है।
पुलिस ने जानकारी दी कि दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित जियारुल मोल्ला को बसंती के एक गांव में सड़क के किनारे गोली से घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हिंसा के पीछे विदेशी हाथ होने का दिया संकेत, बोले- ये पूर्व नियोजित लगता है
टीएमसी कार्यकर्ता के परिजन ने किया ये दावा
मृतक जियारुल मोल्ला के परिवार ने दावा किया कि वे युवा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे और उन्हें लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस के अनुसार, पीड़ित के परिवार का मानना है कि उनकी राजनीतिक दुश्मनी के कारण उनकी हत्या की गई है। मामले की जांच चल रही है।
जियारुल मोल्ला के बेटे ने कहा कि मेरे पिता के बहुत सारे दुश्मन थे। उनकी राजनीतिक दुश्मनी थी। उन्हें पार्टी के दूसरे गुट की ओर से कई बार धमकी दी गई थी। उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकी भरे कॉल आते थे। मेरे पिता टीएमसी युवा विंग का सदस्य थे। वे मेरे पिता पर अपने गुट में शामिल होने के लिए दबाव डालते थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें