दिल्ली के SRISIIM इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा चैतन्यानंद पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. बता दें कि सेक्सुअल असॉल्ट केस के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. चैतन्यानंद को कोर्ट से सीधा वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाया गया था.
पुलिस ने आगे बताया कि पुलिस स्टेशन आने के बाद चैतन्यानंद ने शाम होते ही फल और अन्य चीजों की डिमांड की. जिसके बाद बाबा को फल खाने में दिया गया और पानी भी दिया गया.
पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा चैतन्यानंद
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के DCP, ACP और इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर ने चैतन्यानंद से पूछताछ की. ये पूछताछ करीब 2 घण्टे तक चली लेकिन चैतन्यानंद, पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. पूछताछ के दौरान हर बार वो पुलिस को अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है. चैतन्यानंद को पुलिस स्टेशन की लॉकअप में ले जाया गया और लॉकअप में CCTV की मदद से उस पर नजर भी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- चैतन्यानंद के ठिकानों का हुआ खुलासा, बाबा लड़कियों को यहां रखने के लिए करता था प्रयोग
लॉकअप में बाबा को एक चादर और कम्बल दिया गया है. बाबा की सुरक्षा में 24 घंटे 2 पुलिस कांस्टेबल तैनात रहते हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की जांच टीम स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी उर्फ रुद्रा को लेकर इंस्टीट्यूट पहुंची है.
नहीं बताया IPad का पासवर्ड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने फोन के पासवर्ड पुलिस को बता दिए हैं, जबकि आईपैड का पासवर्ड नहीं बताया है. ऐसे मे पुलिस ने इसे जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया है. संस्थान में कार्यरत तीनों महिला अधिकारी श्वेता, भावना और काजल आरोपी की मदद कर रही थीं. ऐसे में पुलिस अब तीनों को बाबा की मदद करने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाएगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस जल्द ही तीनों और बाबा को एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी चैतन्यानंद ने पुलिस को बताया कि जिस समय एफआईआर दर्ज हुई थी वह विदेश में था. देश आने के बाद जब वह संस्थान में पहुंचा तो उसे पता चला कि पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. ऐसे में वह जरूरी दस्तावेज और सामान लेकर फरार हो गया. वह पहले मथुरा पहुंचा. जहां वह संतों के बीच उनके ही वेश में रहा था.
बेहद परेशान नजर आ रहा बाबा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा चैतन्यानंद गिरफ्तारी के बाद से ही बेहद परेशान नजर आ रहा है. पूछताछ के दौरान बाबा ने बार-बार पुलिस के आगे हाथ जोड़कर कहा कि मुझे पासवर्ड नहीं याद है. मुझे घबराहट हो रही है. दिल्ली पुलिस ने बाबा के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड बरामद किया है जिन्हें फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) में जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि इन्हीं डिवाइस में छात्राओं को किए गए मैसेज और चैट छिपी हैं.