---विज्ञापन---

देश

नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला बड़ा पद, बनाए गए लेफ्टिनेंट कर्नल

ओलंपिक पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा को मंगलवार को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है। भारत सरकार के अधिकृत कानून दस्तावेज द गजट ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह नियुक्ति प्रभावी हो चुकी है। 

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 14, 2025 18:09
neeraj chopra indian Army, नीरज चोपड़ा, इंडियन आर्मी
नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला बड़ा पद

ओलंपिक पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा को मंगलवार को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है। भारत सरकार के अधिकृत कानून दस्तावेज द गजट ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह नियुक्ति प्रभावी हो चुकी है।

नायब सूबेदार के रूप में हुए थे भर्ती

सैन्य मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव मेजर जनरल जीएस चौधरी ने जारी अपने बयान में कहा है कि एथलीट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है। इससे पहले नीरज चोपड़ा को 26 अगस्त 2026 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर भर्ती किया गया था।

---विज्ञापन---

2018 में मिला अर्जुन पुरस्कार

ओलंपिक पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा को सराहनीय सेवा के लिए 2018 में अर्जुन पुरस्कार और 2021 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। इसके बाद नीरज को 2021 में सूबेदार के पद पर पदोन्नत भी किया गया।

2022 में भी मिला प्रमोशन

बताया जाता है कि 2022 भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च शांतिकालीन पदक, परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने के करीब दो सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया।

---विज्ञापन---
First published on: May 14, 2025 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें