---विज्ञापन---

देश

‘मुन्ना भाई’ ने कीं 50 से ज्यादा सिजेरियन डिलीवरी, फर्जी गायनेकोलॉजिस्ट का पुलिस ने ऐसे खोला काला चिट्ठा

असम के सिल्चर में एक फर्जी डॉक्टर को थियेटर में सिजेरियन ऑपरेशन करते समय गिरफ्तार किया गया। अभी पुलिस ने आरोपी को लोकल कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। चलिए जान लेते हैं पूरा मामला...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Aug 5, 2025 17:02

असम में एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी कर रहा था। आरोपी ने लगभग 50 से ज्यादा सिजेरियन सेक्शन और गायनोकोलॉजिकल सर्जरी की थी। आरोपी का नाम पुलोक मालाकार है और वह एक प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट था। वह सिलचर के दो प्राइवेट अस्पतालों में काम करता था।

---विज्ञापन---

कहां क्या है मामला? 

---विज्ञापन---

आरोपी सिल्चर के प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी करता रहा है। खबर के मुताबिक, उसे गिरफ्तार तब किया गया, जब वह सिजेरियन ऑपरेशन कर रहा था। फिलहाल, पुलिस की गिरफ्त में है। इससे पहले भी कई ऐसे फर्जी डॉक्टर पकड़े गए हैं। ये पिछले 6 महीने में 14वां फर्जी डॉक्टर है, जिसे अरेस्ट किया गया। उसकी पहचान पुलोक मलाकार के रूप में की गई है, जो श्रीभूमि का रहने वाला है।

पहले भी आए ऐसे मामले

ऐसा नहीं है कि असम में ये कोई पहला मामला है। इससे पहले भी कई ऐसे फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से मिले डाक्यूमेंट्स भी फेक हैं। इसके अलावा जब डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया गया, तो पुलिस ने उसका भंडाफोड़ कर दिया। उसके सभी मेडिकल सर्टिफिकेट भी फर्जी पाए गए। वह एक फर्जी मेडिकल प्रैक्टिशनर है, जो सालों से लोगों को धोखा दे रहा था। पुलिस ने आगे बताया कि काफी पहले इसके बारे में हमें सूचना मिली थी। तब से उसे पकड़ने की कोशिश में लगे थे।

ये भी पढ़ें-  ‘पिनाका’ रॉकेट लॉन्चर का नया वर्जन कितना होगा खतरनाक? क्या रहेगी स्पीड और फायरिंग कैपेसिटी

First published on: Aug 05, 2025 04:26 PM

संबंधित खबरें