Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां हाथियों के झुंड ने हमला कर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिले के तालाकोना में भगवान शिव के मंदिर में महाशिवरात्रि समारोह का आयोजन था, जिसमें शिरकत करने के लिए कई श्रद्धालु जा रहे थे। इसी दौरान हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। HT की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ है।
ये भी पढ़ें: इज्जत बचाने के लिए भागी, मौत से जाकर टकराई! बंगाल में इवेंट मैनेजर महिला ने ऐसे गंवाई जिंदगी
एक पुलिस अफसर के मुताबिक एक श्रद्धालु ने चिल्लाकर हाथियों के झुंड को डराने की कोशिश की। इससे झुंड भड़क गया और लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मारे गए लोग रेलवे कोडुरु मंडल के उरलागड्डापडु गांव के रहने वाले थे।
---विज्ञापन---In a tragic incident, as many as three devotees lost their lives and two sustained severe injuries after they were attacked by a group of #elephants at a temple near Gundlakuna, Obulavaripalle mandal in #Annamayya District on Tuesday.
All the deceased were… pic.twitter.com/GDI9UDaI1Q
— NewsMeter (@NewsMeter_In) February 25, 2025
केरल में हाथियों ने ली थी 3 लोगों की जान
17 फरवरी को केरल के कोझिकोड जिले में भी हाथियों ने एक मंदिर उत्सव के दौरान जमकर उत्पात मचाया था। 2 हाथी बेकाबू हो गए थे, जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हुई थी। मृतकों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था। कोइलांडी के पास घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि हाथी मनाकुलंगरा मंदिर में उत्सव के लिए लाए गए थे, जो पटाखे फोड़ने के बाद उग्र हो गए थे। मृतकों में दो महिलाएं शामिल थीं।
यह भी पढ़ें:‘मैंने 6 लोगों की हत्या की है…’ थाने पहुंचे शख्स का खुलासा, गर्लफ्रेंड को भी मारा