---विज्ञापन---

अनंतनाग एनकाउंटर में एक और जवान शहीद, पिछले 48 घंटों से जारी मुठभेड़ में अबतक चार जवान शहीद

Anantnag Terrorist Attack : अनंतनाग में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सीज कर दिया है और ड्रोन की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 15, 2023 10:07
Share :
Jammu Kashmir Gangderbal Terrorist Attack
जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमला। (File Photo)

Anantnag Terrorist Attack : अनंतनाग में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सीज कर दिया है और ड्रोन की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां 3 से 4 आतंकी छुपे हुए हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार देर रात खुफिया जानकारी के बाद सेना और पुलिस साझा अभियान के तहत ने आतंकियों की तलाश में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले बुधवार को कर्नल मनप्रीत सिंह, एक मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। जबकि आज एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं सेना ने अबतक 2 आतंकियों को मार गिराया है।

---विज्ञापन---

 

 

जानकारी के मुताबिक G 20 समिट की कामयाबी से पाकिस्तान बौखला गया है। बताया जा रहे है कि इसी बौखलाहट रावलपिंडी में पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वार्टर में अनंतनाग आतंकी हमले की साजिश रची ताकि वो अपने घरेलू मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा सके।

बताया जा रहा है कि आतंकी गांव के ऊपर की ओर घने जंगलों में छुपे हैं। आतंकियों पर काबू पाने के लिए आधुनिक हथियार और डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकियों पर ड्रोन और हैरोन से लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे बचकर भाग न पाएं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Sep 15, 2023 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें