Amul Milk Price : अमूल दूध को लेकर लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुजरात में अमूल दूध सस्ता हो गया। अमूल दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए। इसे लेकर गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इसकी जानकारी दी। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बस, ऑटो और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया।
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने अमूल दूध की कीमत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी की है। अमूल के दाम घटने के बाद अब दूध से बनने वाले उत्पादों की कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है। आम लोगों पर दूध के दामों में गिरावट का असर पड़ेगा।
यह भी पढे़ं : Cheapest Milk: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! सस्ता दूध खरीदने के लिए हो जाएं तैयार
Amul has reduced the price of milk by Re 1 in Amul Gold, Amul Taza and Amul Tea Special 1 kg pack: Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation’s Managing Director Jayen Mehta
---विज्ञापन---(File photo) pic.twitter.com/MoxCCB4ljS
— ANI (@ANI) January 24, 2025
जानें कितना बढ़ा किराया?
महाराष्ट्र सरकार ने बस, टैक्सी और ऑटो का किराया बढ़ाने का ऐलान किया। बस के किराए में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि ऑटो और टैक्सी के किराए 3 रुपये बढ़ाए जाएंगे। मुंबई में टैक्सी का बेसिक किराया 28 से 31 रुपये और ऑटो का बेसिक किराया 23 से 26 रुपये होगा।
यह भी पढे़ं : प्राइवेट पार्ट में खुद भरे कंकड़, लगाया बड़ा इल्जाम, युवती का खेल हुआ फेल
एक फरवरी से लागू होंगे नए किराए
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने किराए बढ़ाने की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि महिलाओं को आधे दाम पर टिकट मिलते ही रहेंगे और बुजुर्ग फ्री में सफर कर रहेंगे। एक फरवरी से बढ़े हुए ये किराए लागू किए जाएंगे।