---विज्ञापन---

गुजरात में अमूल दूध हुआ सस्ता तो मुंबई में बस, टैक्सी-ऑटो का किराया बढ़ा

Amul Milk Price : गुजरात में अमूल दूध सस्ता हो गया तो मुंबई में टैक्सी-ऑटो का किराया बढ़ गया। अमूल के दाम गिरने से दूध से बनने वाले उत्पाद भी सस्ते हो सकते हैं। साथ ही एक फरवरी से बस, टैक्सी-ऑटो के किराए बढ़ेंगे।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 24, 2025 18:30
Share :
Amul Milk Prices Hikes
अमूल दूध हुआ सस्ता। (File Photo)

Amul Milk Price : अमूल दूध को लेकर लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुजरात में अमूल दूध सस्ता हो गया। अमूल दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए। इसे लेकर गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इसकी जानकारी दी। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बस, ऑटो और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया।

गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने अमूल दूध की कीमत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत में 1 रुपये की कमी की है। अमूल के दाम घटने के बाद अब दूध से बनने वाले उत्पादों की कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है। आम लोगों पर दूध के दामों में गिरावट का असर पड़ेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : Cheapest Milk: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! सस्ता दूध खरीदने के लिए हो जाएं तैयार

जानें कितना बढ़ा किराया?

महाराष्ट्र सरकार ने बस, टैक्सी और ऑटो का किराया बढ़ाने का ऐलान किया। बस के किराए में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि ऑटो और टैक्सी के किराए 3 रुपये बढ़ाए जाएंगे। मुंबई में टैक्सी का बेसिक किराया 28 से 31 रुपये और ऑटो का बेसिक किराया 23 से 26 रुपये होगा।

यह भी पढे़ं : प्राइवेट पार्ट में खुद भरे कंकड़, लगाया बड़ा इल्जाम, युवती का खेल हुआ फेल

एक फरवरी से लागू होंगे नए किराए

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने किराए बढ़ाने की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि महिलाओं को आधे दाम पर टिकट मिलते ही रहेंगे और बुजुर्ग फ्री में सफर कर रहेंगे। एक फरवरी से बढ़े हुए ये किराए लागू किए जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 24, 2025 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें