---विज्ञापन---

देश

टास्क फोर्स कॉन्फ्रेंस में अमित शाह का बड़ा ऐलान, देश में 3 तरह के ड्रग कार्टेल एक्टिव, किसी को नहीं बख्शेंगे

देश में नशे के खिलाफ जंग अब और तेज होने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि विदेशों में बैठकर भारत में ड्रग्स का कारोबार करने वालों को अब कानून के शिकंजे में लाना ही होगा. दिल्ली में हुई दूसरी राष्ट्रीय नारकोटिक्स टास्क फोर्स कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री ने […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 16, 2025 15:24
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

देश में नशे के खिलाफ जंग अब और तेज होने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि विदेशों में बैठकर भारत में ड्रग्स का कारोबार करने वालों को अब कानून के शिकंजे में लाना ही होगा. दिल्ली में हुई दूसरी राष्ट्रीय नारकोटिक्स टास्क फोर्स कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री ने बड़ा ऐलान किया.

भारत में ड्रग्स का धंधा करने वालों को मिलेगी सजा- शाह

दिल्ली में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रमुख शामिल हुए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब डिपोर्टेशन और एक्स्ट्राडिशन की प्रक्रिया के जरिए विदेशों से ड्रग्स का कारोबार करने वालों को भारत लाकर सजा दिलाई जाएगी.

---विज्ञापन---

अमित शाह ने कहा, “Deportation और extradition दोनों बेहद जरूरी हैं. अब समय आ गया है कि विदेशों में बैठकर भारत में ड्रग्स का धंधा करने वालों को यहां लाया जाए. CBI ने इसमें अच्छा काम किया है और सभी राज्यों की टास्क फोर्स को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.”

देश में तीन तरह के ड्रग कार्टेल सक्रिय हैं- गृह मंत्री

-जो देश के एंट्री पॉइंट पर काम करते हैं
-जो राज्यों तक सप्लाई पहुंचाते हैं
-और जो मोहल्ले और पान की दुकान तक नशा बेचते हैं

---विज्ञापन---

वहीं, शाह ने कहा, “समय आ गया है कि इन तीनों प्रकार के कार्टेल पर कड़ा प्रहार किया जाए. ये लड़ाई तभी सफल होगी जब हम सब मिलकर इसे अपनी लड़ाई समझें.”

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, लेकिन यह तभी संभव है जब युवाओं को नशे के खतरे से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें- लव जिहाद-धर्म परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, यूपी-उत्तराखंड समेत 4 राज्यों से मांगा जवाब

“2047 तक महान भारत बनाने का सपना तभी पूरा होगा जब हमारी युवा पीढ़ी नशे से मुक्त रहे. अगर हमारी आने वाली पीढ़ियां खोखली हो गईं तो देश भटक जाएगा.”

गृह मंत्री ने साफ किया कि ड्रग्स के खिलाफ जंग सिर्फ कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की सुरक्षा का सवाल है. अब नजर रहेगी कि राज्यों की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स इस जंग को कैसे आगे बढ़ाती है.

First published on: Sep 16, 2025 02:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.