मनोज पांडे, कोलकाता
Amit Shah Kolkata Rally Controversy: 29 नवंबर को कोलकाता के धर्मतल्ला में अमित शाह की बड़ी रैली होने जा रही है, लेकिन इससे पहले कोलकाता में पोस्टर वार शुरू हो गया है। हुगली के चुंचुड़ा में कई जगहों पर धमकी भरे पोस्टर
लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि जो भी अमित शाह की रैली में जाएगा, उसे निष्कासित किया जाएगा। भाजपा कोलकाता के धर्मतल्ला में विक्टोरिया हाउस के सामने विशाल रैली करने जा रही है, जिसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति व अन्य वरिष्ठ नेता भी आएंगे। भाजपा ने इस रैली को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार कोखूंटी पूजा करके मंच बनाने का काम शुरू किया गया।
#Bengals After HC nod, BJP starts preparations for Amit Shah’s Nov 29 rally in Kolkatahttps://t.co/Z21EqxWt38
---विज्ञापन---By The Indian Express via Dailyhunt
— Chotna (@Chotna1) November 27, 2023
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर आरोप लगाए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह की इसी सभा को लेकर चुंचुड़ा में कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि केंद्र सरकार आवास योजना के लिए पैसा नहीं दे रही है। इसलिए धर्मतल्ला की सभा में जाने पर भाजपाइयों को क्षेत्र से निष्कासित कर दिया जाएगा। पोस्टर के नीचे जय बांग्ला लिखा है। भाजपा के राज्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने इसे शर्मनाक हरकत बताया। पोस्टरों को तृणमूण कांग्रेस के समर्थकों का काम बताया है और कहा है कि भाजपा के समर्थक इस गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है। लाखों की संख्या में लोग पहुचेंगे। वहीं चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजुमदार ने कहा कि पोस्टर से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा जानती है कि उसकी सभा भीड़ नहीं जुटेगी, इसलिए उसने प्रचार के लिए यह पोस्टर लगवाए हैं।
सफल रैली के लिए भाजपा की तैयारियां
रैली की सफलता के लिए भाजपा ने पूरे राज्य में प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के सांसदों और विधायक प्रचार कर रहे हैं। खूंटी पूजा में राज्य सचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, अग्निमित्रा पाल और राज्य महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया। रैली में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। उत्तर बंगाल और जंगल महल से लोगों को लाने के लिए 9 ट्रेनें दौड़ाई जाएंगी। धर्मतला में अलग-अलग जगहों पर 10 बड़े आकार के बक्से रखे जाएंगे, जहां 100 दिन रोजगार योजना का फायदा नहीं उठा पाए लोग अपनी शिकायत डालेंगे। इन शिकायतों को दिल्ली भेजने की योजना है। अमित शाह कोलकाता एयरपोर्ट उतरेंगे और हेलिकॉप्टर से रेस कोर्स जाएंगे।