---विज्ञापन---

देश

आसमान में एयर इंडिया प्लेन का कार्गो गेट खुला, यात्रियों में मची अफरातफरी

राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। बताया जा रहा है कि उड़ान के बाद पायलट को पता चला कि प्लेन का कार्गो गेट खुला रह गया है। जिसके बाद पायलट ने इसकी जानकारी जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 25, 2025 23:55
Air India Flight, Air india airlines, Jaipur Airport, Air Traffic Control, Emergency Landing, Mumbai Airport, Airport Jaipur, एयर इंडिया की उड़ान, एयर इंडिया एयरलाइंस, जयपुर हवाई अड्डा, हवाई यातायात नियंत्रण, आपातकालीन लैंडिंग, मुंबई हवाई अड्डा
जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक एयर इंडिया फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। इसके बाद पायलट को प्लेन का कार्गो गेट खुला रह जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने तुंरत इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। करीब 18 मिनट हवा में रहने के बाद फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट के इंजन में भी कुछ तकनीकी खराबी की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन में आसमान के बीच महिला की हुई डिलीवरी, केबिन क्रू स्टाफ बने फरिश्ते

---विज्ञापन---

उड़ान के बाद चला खराबी का पता

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया फ्लाइट AI-612 ने शुक्रवार दोपहर जयपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। करीब 18 मिनट की उड़ान के बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला। साथ ही कार्गो गेट भी खुले होने की जानकारी मिली है। माना जाता है कि इसे उड़ान के दौरान काफी खतरनाक माना जाता है। इसके बाद पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मैसेज भेजा। अनुमति मिलने के बाद दोपहर 2:16 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रहा था विमान

---विज्ञापन---

सभी यात्री सुरक्षित

जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट की तकनीकी टीम फ्लाइट की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में किसी तरह की खराबी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस घटना को लेकर अभी तक एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मुंबई जा रही थी फ्लाइट

एयर इंडिया फ्लाइट AI-612 ने शुक्रवार दोपहर मुंबई के उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद ही पायलट को तकनीकी खराबी का पता चल गया। जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इससे पहले भी कई बार एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान के बाद तकनीकी खराबी आने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: गोवा से इंदौर जा रही फ्लाइट में आई खराबी, यात्रियों में मची अफरातफरी

First published on: Jul 25, 2025 04:15 PM