Air India Express New Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस काठमांडू, बैंकॉक सिंगापुर, वियतनाम और कोलंबो के लिए अपनी नई उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है। काठमांडू के लिए तो मार्च 2025 तक उड़ानें स्टार्ट भी कर दी जाएंगी। इसके अलावा अन्य गंतव्यों के लिए भी जल्द उड़ानों की तारीखों का ऐलान होगा। शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने मीडिया में ये जानकारी दी है।
ढाका के लिए फिलहाल उड़ानें स्थगित
एमडी ने कहा कि एयरलाइन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि किफायती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बेड़े का आकार बढ़ा रही है। नए मार्गों पर नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। हालांकि, एयरलाइन ने बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट का हवाला देते हुए कोलकाता और ढाका के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की अपनी योजना फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की नाक में दम करने वाले पूर्व DGP डीपी ओझा कौन? जिनके निधन से हर आंख नम
Budget carrier Air India Express is expanding its footprint in South East Asia with the launch of direct flights to Bangkok in Thailand from Amritsar and Lucknow, set to begin in late December. #IO @AirIndiaX @AdfactorsPR https://t.co/r8VRWKtfuN
---विज्ञापन---— INDIA OUTBOUND MAGAZINE (@indiaoutbound) December 6, 2024
नए और महत्वपूर्ण बाजार पर है नजर
बता दें इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ढाका के लिए छह साप्ताहिक उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई थी। प्रबंध निदेशक ने कहा कि ढाका हमारे लिए एक नया और महत्वपूर्ण बाजार है लेकिन वहां की स्थिति के कारण हमने फिलहाल उन योजनाओं को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही परिस्थितियां सही होंगी हम ढाका के लिए फ्लाइट शुरू कर देंगे।
3 साल में 400 नए विमान खरीदने की योजना
एयर इंडिया एक्सप्रेस से नवंबर 2024 में देश में रोजाना कुल 5 लाख यात्रियों ने सफर किया है। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक वह बेड़े का आकार मौजूदा 90 विमानों से बढ़ाकर 100 से अधिक विमान कर लेगी। बता दें इससे पहले ही एयर इंडिया समूह अगले तीन सालों में 400 नए विमान खरीदने की घोषणा कर चुका है।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: सस्ते प्लॉट के ड्रॉ में नहीं मिला मौका… तो नई योजना में करें अप्लाई, देखें फुल डिटेल