---विज्ञापन---

रोजाना 500000 यात्री भर रहे उड़ान, इन 5 शहरों के लिए चलेंगी नई उड़ानें

Air India Express New Flights: इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ढाका के लिए छह साप्ताहिक उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई थी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 6, 2024 17:04
Share :
एयर इंडिया एक्सप्रेस

Air India Express New Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस काठमांडू, बैंकॉक सिंगापुर, वियतनाम और कोलंबो के लिए अपनी नई उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है। काठमांडू के लिए तो मार्च 2025 तक उड़ानें स्टार्ट भी कर दी जाएंगी। इसके अलावा अन्य गंतव्यों के लिए भी जल्द उड़ानों की तारीखों का ऐलान होगा। शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने मीडिया में ये जानकारी दी है।

ढाका के लिए फिलहाल उड़ानें स्थगित

एमडी ने कहा कि एयरलाइन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि किफायती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बेड़े का आकार बढ़ा रही है। नए मार्गों पर नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। हालांकि, एयरलाइन ने बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट का हवाला देते हुए कोलकाता और ढाका के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की अपनी योजना फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की नाक में दम करने वाले पूर्व DGP डीपी ओझा कौन? जिनके निधन से हर आंख नम

नए और महत्वपूर्ण बाजार पर है नजर

बता दें इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ढाका के लिए छह साप्ताहिक उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई थी। प्रबंध निदेशक ने कहा कि ढाका हमारे लिए एक नया और महत्वपूर्ण बाजार है लेकिन वहां की स्थिति के कारण हमने फिलहाल उन योजनाओं को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही परिस्थितियां सही होंगी हम ढाका के लिए फ्लाइट शुरू कर देंगे।

3 साल में 400 नए विमान खरीदने की योजना

एयर इंडिया एक्सप्रेस से नवंबर 2024 में देश में रोजाना कुल 5 लाख यात्रियों ने सफर किया है। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक वह बेड़े का आकार मौजूदा 90 विमानों से बढ़ाकर 100 से अधिक विमान कर लेगी। बता दें इससे पहले ही एयर इंडिया समूह अगले तीन सालों में 400 नए विमान खरीदने की घोषणा कर चुका है।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: सस्ते प्लॉट के ड्रॉ में नहीं मिला मौका… तो नई योजना में करें अप्लाई, देखें फुल डिटेल

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 06, 2024 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें