Air India 5 Crew Members Arrested in switzerland: एयर इंडिया के 5 क्रू मेंबर्स को स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों क्रू मेंबर्स को ज्यूरिख एयरपोर्ट पर बने बंदी गृह में रखा गया है। इस गिरफ्तारी के पीछे की वजह CMC सर्टिफिकेट को बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो पांचों क्रू मेंबर्स के पास CMC सर्टिफिकेट नहीं था। इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयर इंडिया के पांचों क्रू मेंबर्स ज्यूरिख एयरपोर्ट के बंदी गृह में कैद हैं। उनके मोबाइल फोन ले लिए गए हैं और किसी को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। एयर इंडिया के स्विट्जरलैंड स्थित स्टाफ ने पांचों क्रू मेंबर्स से संपर्क करने की कोशिश की है। वहीं कई घंटों की बातचीत के बाद उन्हें बंदी गृह से होटल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें- भयंकर चक्रवाती तूफान की दस्तक! 10 राज्यों के लिए IMD का अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
CMC सर्टिफिकेट क्या है?
बता दें कि CMC (Crew Member Certificate) सभी क्रू मेंबर्स के पास होना बेहद जरूरी है। यह एक तरह का दस्तावेज है, जो बिना वीजा के दूसरे देश में ट्रैवल करने की अनुमति देता है। ICAO (Internantional Civil Aviation Organization) यह दस्तावेज जारी करती है। क्रू मेंबर्स के पास CMC सर्टिफिकेट होने पर उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी भी देश में वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
🇮🇳 Five crew members of Air India were recently put in a detainee cell at Zurich airport because they were not carrying an authorised crew member certificate, which is a substitute for a visa for flight crew. pic.twitter.com/7ejEsgKnBL
— Post Letter (@Postletter123) February 8, 2025
2 फ्लाइट्स के 5 क्रू मेंबर्स
खबरों की मानें तो पिछले 7 दिनों के भीतर एयर इंडिया की 2 फ्लाइट्स स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट पर लैंड हुई थीं, जिनमें 5 क्रू मेंबर्स के पास CMC सर्टिफिकेट न मिलने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। इनमें से 4 क्रू मेंबर्स के पास CMC सर्टिफिकेट नहीं था और 1 क्रू मेंबर का CMC सर्टिफिकेट मान्य नहीं था।
ज्यूरिख एयरपोर्ट पर बदले नियम
बता दें कि 5 फरवरी को ज्यूरिख एयरपोर्ट ने नियमों में बदलाव किया है। पहले कोई भी क्रू मेंबर 10 यूरो देकर एयरपोर्ट पर ही CMC सर्टिफिकेट हासिल कर सकता था, लेकिन अब क्रू मेंबर्स को पहले से CMC सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा।
पहले भी हुआ है एक्शन
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रू मेंबर को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले यूरोपीय एयरलाइन्स के क्रू मेंबर्स के पास जरूरी दस्तावेज न होने के कारण उन्हें कनाडा में गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- Delhi Election Results: ‘सत्ता के खिलाफ माहौल बनाया, लेकिन…’, नतीजों पर क्या बोले राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे