अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद से फ्लाइट्स में उड़ान के दौरान लगातार तकनीकी खराबी आ रही है। सोमवार को भी गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पायलट ने इंदौर के ही विमानतल पर फ्लाइट को उतारा गया है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भेजा वॉर्निंग मैसेज
इंडिगो फ्लाइट में सोमवार को दोपहर करीब 3:15 बजे गोवा से इंदौर जा रही थी। इंदौर के पास पायलट को फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वॉर्निंग मैसेज भेजा था। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह फ्लाइट के स्टॉफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की टीमों और अन्य स्टॉफ को अलर्ट मोड पर रखा गया। पायलट ने तुरंत एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सकुशल लैंडिंग कराई। इस दौरान फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे।
IndiGo flight 6E 813 operating from Goa International Airport (Dabolim) to Indore on 21 July 2025 reported a technical snag just before landing. The aircraft landed safely in Indore, and will undergo necessary checks, as per mandatory procedures, before resuming operations. We… pic.twitter.com/XZJcdk2jMp
— ANI (@ANI) July 21, 2025
---विज्ञापन---
इंडिगो का आया बयान
इंडिगो की तरफ से इस मामले को लेकर बयान जारी किया गया है। उनका कहना है कि गोवा स्थित डाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट 6E 813 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग से कुछ समय पहले ही पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला गया। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वॉर्निंग का मैसेज भेजा गया। इस पर इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-कोलकाता एयर इंडिया की फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, पायलट ने रनवे पर हाई स्पीड प्लेन को टेक ऑफ से रोका
प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई थी खराबी
पायलट ने इंडिगो अधिकारियों को जानकारी दी है कि इंदौर के पास पहुंचने पर प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला था। यह खराबी कैसे आई इसका पता नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वॉर्निंग का मैसेज भेजा था।