---विज्ञापन---

देश

गोवा से इंदौर जा रही फ्लाइट में आई खराबी, यात्रियों में मची अफरातफरी

गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो फ्लाइट में सोमवार को तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह फ्लाइट के स्टॉफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पायलट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 21, 2025 21:17
Indigo Airlines | Emergency Landing | No Fly List
यात्रियों का विवाद होने के चलते इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद से फ्लाइट्स में उड़ान के दौरान लगातार तकनीकी खराबी आ रही है। सोमवार को भी गोवा से इंदौर जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पायलट ने इंदौर के ही विमानतल पर फ्लाइट को उतारा गया है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भेजा वॉर्निंग मैसेज

इंडिगो फ्लाइट में सोमवार को दोपहर करीब 3:15 बजे गोवा से इंदौर जा रही थी। इंदौर के पास पायलट को फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वॉर्निंग मैसेज भेजा था। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह फ्लाइट के स्टॉफ ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की टीमों और अन्य स्टॉफ को अलर्ट मोड पर रखा गया। पायलट ने तुरंत एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सकुशल लैंडिंग कराई। इस दौरान फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे।

---विज्ञापन---

इंडिगो का आया बयान

इंडिगो की तरफ से इस मामले को लेकर बयान जारी किया गया है। उनका कहना है कि गोवा स्थित डाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट 6E 813 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग से कुछ समय पहले ही पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला गया। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वॉर्निंग का मैसेज भेजा गया। इस पर इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-कोलकाता एयर इंडिया की फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, पायलट ने रनवे पर हाई स्पीड प्लेन को टेक ऑफ से रोका

प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई थी खराबी

पायलट ने इंडिगो अधिकारियों को जानकारी दी है कि इंदौर के पास पहुंचने पर प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला था। यह खराबी कैसे आई इसका पता नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वॉर्निंग का मैसेज भेजा था।

First published on: Jul 21, 2025 08:02 PM