पंकज शर्मा
Agniveer Soldier Dies LOC in Poonch, पुंछ: जम्मू और कश्मीर के पुंछ में तैनात एक अग्निवीर सैनिक की मौत हो गई। अग्निवीर सैनिक की पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के मनकोट इलाके में एलओसी के पास में ड्यूटी थी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई है। मरने वाला सैनिक की पहचान अग्निवीर अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। अमृतपाल सिंह की उम्र महज 20 साल थी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और इलाके का दौरा किया। घटना स्थल पर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उप जिला अस्पताल में भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को सेना के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: 5 किताबें, जिन्हें पढ़कर बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होगा पहले से ज्यादा पैसा
वजह की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, घटना के समय अमृतपाल सिंह संतरी ड्यूटी कर रहा था। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गोली किसी और ने चलाई थी या फिर अग्निवीर ने खुद ही अपनी जान ले ली। मामले की जांच कर रहे है पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना का संज्ञान लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत के कारण पता लगाने में जुटी हुई है।
शोपियां में मारे गए 2 आतंकी
बता दें कि, मंगलवार को सेना के जवानों के जम्मू- कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकियों को मारा गिराया था। शोपियां में मरे ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।