दिल्ली चुनाव हाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का रुख कर लिया है। केजरीवाल का फोकस अब पंजाब की राजनीति पर है। ऐसे में दिल्ली से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब दिल्ली में AAP की कमान सौरभ भारद्वाज संभालेंगे।
क्या हुए बदलाव?
AAP ने आज PAC की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी के मद्देनजर पार्टी ने 4 राज्यों में बड़ा फेरबदल किया है। खबरों की मानें तो गुजरात में गोपाल राय, पंजाब में मनीष सिसोदिया और छत्तीसगढ़ में संदीप पाठक को पार्टी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- कैश कांड में ट्रांसफर जज यशवंत वर्मा कौन? सुप्रीम कोर्ट ने जिन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट लौटाया
दिल्ली में सौरभ भारद्वाज को AAP ने पार्टी का अध्यक्ष बनाया #SaurabhBhardwaj | @Saurabh_MLAgk | Saurabh Bhardwaj pic.twitter.com/N5D4CjVWZu
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 21, 2025
क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
मीडिया से बातचीत के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में AAP का वोट शेयर 43.5% रहा है। वहीं बीजेपी का वोट शेयर सिर्फ 2 प्रतिशत ज्यादा है, जो कि 45.5% है। दिल्ली में पुलिस और प्रशासन ने हर तरीके का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद दिल्ली की आधी आबादी ने AAP को वोट दिया। मेरा मानना है कि हारने के बाद संगठन निर्माण करना सबसे आसान होता है।
VIDEO | AAP leader Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) says, “In (Delhi) elections, AAP’s vote share was 43.5 per cent, while BJP’s vote share was 45.5 per cent. This shows that nearly half of Delhi had voted for us despite all the use of police and administration (by BJP against… pic.twitter.com/IYgcRO9sdR
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2025
दिल्ली चुनाव के नतीजे
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आए थे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से AAP ने 22 और बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी। सौरभ भारद्वाज को भी अपनी पारंपरिक सीट ग्रेटर कैलाश से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली सीट और मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से शिकस्त हाथ लगी थी।
यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन मामला क्यों पहुंचा सुप्रीम कोर्ट? दिल्ली में 3 मंदिरों पर छिड़ा विवाद क्या