वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देशवासियों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी परिषद के साथ बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ वाहनों पर भी टैक्स कम कर दिया है। यह नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर से लागू होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आम आदमी और मध्यम वर्ग की जरूरतों पर पूरी तरह से टैक्स में कटौती की गई है।अजिन वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, उनमें हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैम्पू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।
जिन वस्तुओं पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, उनमें अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर शामिल हैं। सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी शून्य होगा। यानी रोटी हो या पराठा या कुछ भी, सभी पर जीएसटी शून्य होगा। 28% से घटाकर 18% - एयर कंडीशनिंग मशीन, 32 इंच से बड़े टीवी, सभी टीवी पर अब 18%, डिशवाशिंग मशीन, छोटी कारें, 350 सीसी और उससे कम दोपहिया वाहनों पर जीएसटी को घटा दिया गया है।
#watch दिल्ली: 56वीं GST परिषद की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आम आदमी और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर पूरी तरह से कर कटौती की गई है।"जिन वस्तुओं पर GST घटाकर 5% कर दिया गया है, वे हैं हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट,… pic.twitter.com/5Ywt6BA0KI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2025